मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि पीएम रोजगार और किसानों की समस्याओं पर बात नहीं करते, पर हिंदू आतंकवाद जैसे मुद्दे उठाते हैं। सोमवार शाम मीडिया से पूर्व गृह मंत्री बोले, “पीएम नौकरियों, विकास और किसानों के मसलों पर नहीं बोलते हैं, जबकि हमने (कांग्रेस) कभी भी हिंदू आतंकवाद जैसे मुद्दे नहीं उछाले। पर आज वह नौ साल पुराना मुद्दा उठा रहे हैं। वे राहुल जी और प्रियंका के चुनावी अभियान शुरू होने के बाद से घबराए हुए हैं।”
शिंदे की यह टिप्पणी पीएम के उस बयान पर आई, जो उन्होंने महाराष्ट्र के वर्धा में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए दिया था। पीएम ने कहा था- कांग्रेस ने देश के करोड़ों लोगों पर हिंदू आतंकवाद का दाग लगाने का काम किया था।(इनपुट जनसत्ता)