मिल्लत टाइम्स,पटना:लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जल्द ही एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं। तेज प्रताप ने हाल ही में छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही जहानाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी का उन्होंने समर्थन भी किया है।
छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा देने के बाद अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ के मुताबिक, तेज प्रताप यादव सोमवार शाम तक लालू राबड़ी मोर्चा नाम से एक नए दल के गठन का ऐलान कर सकते हैं। इन सुर्खियों के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) खेमे में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि हाल ही में तेज प्रताप यादव ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, ‘छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं। नादान हैं वे लोग जो मुझे नादान समझते हैं, कौन कितना पानी में है सबकी ख़बर है मुझे।’ गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। खबरों के मुताबिक, तेज प्रताप यादव ऐश्वर्या राय के पिता और सारण सीट से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार चंद्रिका राय को टिकट देने की वजह से ही तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं।
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को विरोध के स्वर बुलंद रते हुए जहानाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी। बता दें कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता शनिवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप से मिलने पटना पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार सुरेंद्र यादव का विरोध करते हुए किसी युवा को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। इसके बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत में तेज प्रताप ने स्पष्ट किया, ‘जो जनता की मांग है, उसे लोगों को सुनना चाहिए। जनता की जो भी मांग है, उसके साथ मैं रहूंगा।(इनपुट नवभारत)