मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम में कहा कि एक परिवार की चार पीढि़यों ने बार बार एक ही वादे किए लेकिन इन्हें पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता चौकीदार को ही पसंद करती है। आइये जानते हैं, प्रधानमंत्री की कही गई मुख्य बातें….
– मैं कभी भी जनता के इस पैसों पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा।
– हर कोई चौकीदार है, यह भाव जितना प्रबल होगा। कोई चोरी करने वाला, देश को लूटने वाला उतना ही डरेगा।
– भरोसा है कि देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है, उसे राजाओं, महाराजाओं की जरूरत नहीं है।
– 2014 में कई लोग पीएम की कतार में थे, आज लाइन थोड़ी लंबी हो गई है।
– राजनीतिक नफा-नुकसान देखकर ही फैसला करना होता तो मोदी की इस देश को जरूरत नहीं होती।
– देश आतंकवाद से वर्षों से पीडि़त है। अब देश ने तय किया कि जहां से यह कंट्रोल होता है, खेल वहीं खेला जाएगा, मैदान उन्हीं का होगा।
– बहुत सारा समय इंडिया-पाकिस्तान में निकाल दिया। वह अपनी मौत मरेगा, हमें आगे निकलना है।
– जीवन के हर क्षेत्र में हमने वैश्विक मानदंडों पर अपनी जगह बना ली है। एक विकसित देश रूप में जगह बनाने के लिए भारत के पास सबकुछ है।
– कुछ लोग मानकर बैठे हैं कि यह देश इनकी पैतृक संपत्ति है।
– ओडिशा इस बार सरप्राइज कर देगा। यह दूसरा त्रिपुरा बन जाएगा।
– पिछले पांच साल आवश्यकताओं को पूरा करने को प्राथमिकता दी, अगले पांच साल आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए है।