हरियाणा:किसानों को लूटना बंद करे खट्टर सरकार:चौधरी आफताब अहमद

मिल्लत टाइम्स,हरियाणा:हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष चौधरी आफताब अहमद ने आज नूह की अनाज मंडी का दौरा किया व किसानों से उनकी समस्या जानी ।

पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने अनाज मंडी में पत्रकार वार्ता की ओर खट्टर सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि भाजपा किसानों को परेशान कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार तुरंत नूह सहित मेवात में हर मंडी में सरसों की सरकारी रेट पर ख़रीद शुरू करे अन्यथा कांग्रेस आंदोलन शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की गलत नीति व नियत से लगातार परेशानी हो रही है लेकिन सरकार सो रही है। उन्होंने कहा कि सरसों की खरीद सरकारी रेट पर अभी तक शुरू नहीं हुई है, किसान से 1100 रुपए प्रति क्विंटल कम दाम पर सरसों लूटी जा रही है।

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि
सरकार किसानों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला एक किसान की एक बार में 25 क्विंटल फसल बिक्री होगी ये गलत है । उन्होंने कहा कि सरकार नूह व मेवात
में सरसों खरीद सेंटर क्यों नहीं खोल रही है जबकि किसान की ज्यादातर सरसों बिक चुकी हैं।

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि सरकार का “मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल” ही नहीं चलता, किसानों को अनावश्यक झमेलों में उलझा दिया गया है। पोर्टल ही पिछले दो -तीन दिनों से बंद पड़ा है। जिस कारण किसानों को बेहद परेशानी हो रही है।

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है, और जान बुझ कर किसानों को तंग कर रही है। किसानों के हालात देखते हुए लग रहा है कि सरकार की नीयत में ही खोट है।

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा ने वायदा किया था कि किसानों को फसल लागत का 50 फीसदी मुनाफा दिया जाएगा। जब सरकार बनी तो मोदी व खट्टर सरकार ने इस वायदे को भूलाकर किसानों की पीठ पर खंजर घोपने का काम किया।

यहां तक ही नहीं केन्द्र सरकार ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकते। इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा। लेकिन भाजपा सरकार के पास उद्योगपतियों के लिए पैसा ही पैसा है।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा राज में किसानों को बेहाल कर दिया गया है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र पर टैक्स लगाया गया हो। भाजपा द्वारा ट्रैक्टर एवं अन्य सभी उपकरणों पर 12 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया। जबकि टायर, ट्यूब और ट्रांसमिशन पाट्र्स पर 18 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया।

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत, खाद पर 5 प्रतिशत तथा कोल्ड स्टोरेज पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगा दिया गया है। किसानो के आलू को सुरक्षित रखने वाले कोल्ड स्टोरेज पर भी 12 प्रतिशत टैक्स लगाकर किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला हुआ है, किसानों का कर्ज़ तो माफ़ किया नहीं बल्कि बड़े उद्योगपतियों का कर्ज़ माफ़ किया है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity