मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:शताब्दी ट्रेन में मिल रही चाय के कप पर ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। तस्वीर के वायरल होने के बाद रेल मंत्रालय ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी कपों को हटा लिया है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद देश में आचार संहिता लागू हो चुकी है ऐसे में इन कपों पर ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा होना कई लोगों को पसंद नहीं आया। काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को ‘मैं भी चौकीदार’ वाले कप में चाय दिया गया जिसके बाद एक शख्स ने इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद रेलवे ने कप को वापस ले लिया है। इसके साथ ही रेलवे ने ठेकेदार को दंडित किया गया है। आईआरसीटीसी प्रवक्ता ने कहा ”इस कप के लिए हमसे कोई भी पूर्व स्वीकृति नहीं ली गई थी। इस मामले में पर्यवेक्षक/पैंट्री इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सेवा प्रदाता पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सेवा प्रदाता को इस कदाचार के लिए नोटिस भी दिया गया है।”
वहीं इस मामले में अभी तक चुनाव आयोग का कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयोग का कहना है कि इस कप को किसी राजनीतिक पार्टी से लेना देना नहीं है। ये संकल्प फाउंडेशन से जुड़ा हुआ कप है।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल, चौथे चरण की वोटिंग 29 अप्रैल, पांचवें चरण की वोटिंग 6 मई, छठा चरण 12 मई और सातवें व अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होगी। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटें, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटें, चोथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटें, पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटें, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटें और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।(इनपुट न्यूज २४)