मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली,गुरुग्राम के भूपनगर इलाके में होली के दिन एक मुस्लिम परिवार की बदमाशों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस घटना के खिलाफ लोगों का जमकर गुस्सा फूटा है. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम मुकेश शर्मा बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार के आरोपों पर हरियाणा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया लेकिन पुलिस नहीं आई. पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि हमला करने वाले लोग घर से 25,000 रुपए भी लूट ले गए.
पीड़ित परिवार की एक महिला समायरा का कहना है, ‘हमला उस वक्त हुआ है जब महिलाएं मेहमानों के लिए खाना बना रहीं थीं. तभी अचानक से कुछ लोग घर में दाखिल हो गए. जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे डंडों से पीटा. मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ है तो उन्होंने जवाब दिया कि आज मुल्लों को छोड़ना नहीं है. वे सीढ़ियों पर चढ़ गए, खिड़कियों और दरवाजों को तोड़ दिया और सबको बुरी तरह से पीटने लगे
Haryana: #Visuals from the residence in Gurugram that was vandalised & where the family members were beaten up on March 21. Police registered a case; police said, "children of a local were playing cricket, a few men threatened them asking not to play cricket there &attacked them" pic.twitter.com/TvklDkNa9i
— ANI (@ANI) March 23, 2019
इस संबंध में पुलिस ने यह भी कहा है कि मोहल्ले के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, कुछ लोगों ने उन्हें खेलने से रोका और पीट दिया
Samira: We were making food for some guests when suddenly they entered our home. They beat me up with sticks when I tried to stop them. I asked them what has happened. But they said "aaj in mulloh ko chodna nahi". They went upstairs, broke windows & doors & thrashed them brutally pic.twitter.com/gYOWrA4lO6
— ANI (@ANI) March 23, 2019
ट्विटर पर अखिलेश कुमार नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है कि वीडियो का सच जानना जरूरी है. पुलिस को पड़ताल करके तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. आखिर घटना क्या थी? अगर मामला जातिगत नहीं है तो सोशल मीडिया पर पेश करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इस ट्वीट के जवाब में मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि चौकीदार की चौकीदारी पर सवाल उठा दिया तो इतनी चिनचिनाहट. घटना जातिगत हो या कोई और वजह से इतनी दरिंदगी देखकर भी इंसानियत नहीं जागी. बल्कि सवाल पूछने वालों से ही सवाल.’
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया है कि यह चीखें सुनकर चौकीदार चैन की नींद कैसे सोते हैं.
यह चीखें सुनकर "चौकीदार" चैन की नींद कैसे सोते हैं ;(
Is this #NewIndia ? https://t.co/OF68s6YU8L— Aarti (@aartic02) March 22, 2019
गुरुग्राम की इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि हिटलर भी सत्ता के लिए यही करता था. हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका खून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के खिलाफ केस करती थी. मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिटलर के रास्ते चल रहे हैं. पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?
ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं। इनकी पार्टी लुच्चे, लफ़ंगे, गुंडों की फ़ौज है। इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फ़र्ज़ है
ये विडीओ देखिए। हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालिसा में?
ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं। इनकी पार्टी लुच्चे, लफ़ंगे, गुंडों की फ़ौज है। इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फ़र्ज़ है https://t.co/NkFMZOBZkF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2019
एक अन्य ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह वीडियो देखिए. हमारे किस ग्रंथ लिखा है कि मुलमानों को मारे. गीता में, रामायण में या हनुमान चालीसा में? यह लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेश में गुंडे हैं. इनकी पार्टी लुच्चे, लफंगे, गुंडों की फौज है. इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारत वासी का फर्ज है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक कई ट्वीट को रीट्वीट किया है. मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘अब चौकीदार के कहने पर पुलिस उस आदमी को पकड़ कर थाने में बंद करेगी जिसने इस घटना का वीडियो. इसलिए अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि अगर ये चौकीदार दोबारा जीत गया तो हर घर में यही हाल होगा.’
चौकीदार की चौकीदारी पर सवाल उठा दिया तो इतनी चिनचिनाहट!!!!
घटना जातिगत हो या कोई और वजह से …इतनी दरिंदगी देखकर भी इंसानियत नही जागी.. बल्कि सवाल पूछने वालों से ही सवाल.
हद है कुछ कथित पत्रकारों की गोदी-मीडिया भक्ति। और शर्मनाक भी। https://t.co/O6JRgunFyp— Manish Sisodia (@msisodia) March 23, 2019
घटना जातिगत हो या कोई और वजह से …इतनी दरिंदगी देखकर भी इंसानियत नही जागी.. बल्कि सवाल पूछने वालों से ही सवाल.
हद है कुछ कथित पत्रकारों की गोदी-मीडिया भक्ति। और शर्मनाक भी।
वीडियो का सच जानना जरूरी। पुलिस को पड़ताल करके तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। आखिर घटना क्या थी और ये जातिगत मामला सोशल मीडिया पर बना वास्तव में मामला जातिगत ही था। अगर मामला जातिगत नहीं तो इस रूप में सोशल मीडिया पर पेश करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहीए
दरअसल, गुरुग्राम के भोंडसी के भूपनगर इलाके में होली के दिन शाम साढ़े 5 बजे के करीब दो पक्षों में विवाद हुआ जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. वीडियो में साफ जाहिर है कि एक पक्ष लाठी डंडों के साथ घर में घुस गया और घरवालों की पिटाई शुरू कर दी. वीडियो में घर की महिलाएं जान बचाकर छत पर भागती नजर आ रही हैं. कुछ महिलाओं ने छत का दरवाजा बंद कर खुद को बचाया. लेकिन इस दौरान इन दौरान नीचे की मंजिल पर परिवार के कुछ सदस्यों को दबंग बेरहमी से पीटते नजर आए.
वीडियो में एक बुजुर्ग महिला परिवार वालों को बचाने की कोशिश करती नजर आ रही है. मौके पर 30 से 35 दबंग मुस्लिम परिवार को पीटते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने धारा 307, 452, 427, 506 के तहत कई युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर की मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ मामूली विवाद हुआ था. इस मामले में 7 से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है इसी के आधार पर भी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक ने वारदात में शामिल दूसरे आरोपियों के नाम बताए हैं. पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन अगर इस सिलसिले में किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो एक्शन लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस तैनात कर दिया गया है.