गुरुग्राम घटना के लिए भीड़ की हिंसा की बढ़ती संस्कृति जिम्मेदार:एनसीएचआरओ

_सरकार जल्द सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करे : अमित श्रीवास्तव_

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्लीःमानवाधिकार संगठन नेशनल कन्फेडरशन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशंस (एनसीएचआरओ) की दिल्ली ईकाई ने गुरुग्राम घटना के लिए भीड़ के ज़रिये हिंसा की बढ़ती संस्कृति को जिम्मेदार ठहराया है। ईकाई के अध्यक्ष एडवोकेट अमित श्रीवास्तव ने कहा की ये हमला धर्म की बुनियाद पर किया गया है उन्होंने कहा की जिस तरह से मुस्लिम समुदाय को कहा गया की पाकिस्तान चले जाओ ये कथन साफ़ बताता है की जो नफरत की सियासत पुरे मुल्क में चल रही है उसी के तैयार करदा लोगों ने मुस्लिम परिवार पर हमला किया है साथ ही उन्होंने कहा की ये हमला फासीवादी विचारधारा के फैलने का उदहारण है, फासीवाद के लिए औरतें और बच्चे आसान शिकार होते है। उन्होंने सरकार से घटनाक्रम को गम्भीरता से लेते हुए जल्द से जल्द सभी हमलावरों को गिरफ्तार करने और कठोर कार्यवाही की मांग की है ।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity