मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है और सारी पार्टियां अपने अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट गई है। वहीं उत्तरप्रदेश में कांग्रेस ने गठबंधन से अलग रहते हुए अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है।
इससे पहले कांग्रेस ने अपने 15 उम्मीददारों की लिस्ट जारी किया था जिसमें मुरादाबाद सीट से राज बब्बर को उम्मीदवार बनाया था। पर कल कांग्रेस ने अपने 35 उम्मीददारों की लिस्ट ज़ारी किया जिसमें मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को राजबब्बर की जगह मुरादाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है वही राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगें।
आपको बता दे कि सबसे पहले 28 जनवरी को ख़बर अड्डा ने यह ख़बर प्रकाशित किया था कि उर्दू के मशहूर शायर और यवाओं के दिलों की धड़कन इमरान प्रतापगढ़ी मुरादाबाद से लड़ेंगे चुनाव। उसके बाद 5 मार्च को ख़बर अड्डा ने ही यह ख़बर प्रकाशित किया था कि इमरान मुरादाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगें। और कल कांग्रेस द्वारा ज़ारी नई लिस्ट ने इमरान प्रतापगढ़ी का विरोध करने वालों का मुँह बन्द कर दिया है।