बिहार:एनडीए ने 40 मे मात्र 1 सीट दिया मुस्लिमों को, जानिए कहा से किसे मिला टिकट

मिल्लत टाइम्स,पटना:लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आज एनडीए ने बिहार में उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
बीजेपी ने जो बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए 17 कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं उन चेहरों में अल्पसंख्यक का एक भी चेहरा नहीं है. बीजेपी ने बिहार लोकसभा चुनाव में एक भी अल्पसंख्यक चेहरे पर अपना भरोसा नहीं जताया है. मसलन बीजेपी की बिहार वाली लिस्ट से अल्पसंख्यक चेहरा गायब है.

जेडीयू भले ही हर वर्ग को मिलाकर चलने की बात करती हो लेकिन लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की सूची में जेडीयू ने भी सिर्फ एक अल्पसंख्यक चेहरे पर भरोसा किया है. जेडीयू ने किशनगंज से महमूद अशरफ को चुनावी मैदान में उतारा है. अगर एनडीए के सीट बंटवारे पर नजर डाला जाए तो बिहार के 40 सीटों पर एनडीए ने महज एक अल्पसंख्यक चेहरे पर भरोसा किया है. अब आने वाला वक्त ही बताएगा बिहार में एनडीए ने जिस आधार पर सीट बंटवारा किया है उसका क्या रिजल्ट पर क्या असर पड़ता है.

लोकसभा क्षेत्र नाम। पार्टी

1 वाल्मीकि नगर श्री वैद्यनाथ प्रसाद महतो जदयू

2 पश्चिमी चंपारण डॉ संजय जायसवाल भाजपा

3 पूर्वी चंपारण श्री राधा मोहन सिंह भाजपा

4 शिवहर श्रीमती रमा देवी भाजपा

5 सीतामढ़ी डॉ अरुण कुमार जदयू

6 मधुबनी श्री अशोक कुमार यादव भाजपा

7 झंझारपुर श्री विलेश्वर का मैप जदयू

8 सुपौल श्री दिनेश्वर कुमार जदयू

9 अररिया श्री प्रदीप सिंह भाजपा

10 किशनगंज श्री महमूद अशरफ जदयू

11 कटिहार श्री दुलाल चंद्र गोस्वामी जदयू

12 पूर्णिया श्री संतोष कुमार कुशवाहा जदयू

13 मधेपुरा श्री दिनेश चंद्र यादव जदयू

14 दरभंगा श्री गोपाल जी ठाकुर भाजपा

15 मुजफ्फरपुर श्री अजय निषाद भाजपा

16 वैशाली श्रीमती मीना देवी लोजपा

17 गोपालगंज डॉक्टर आलोक कुमार सुमन जदयू

18 स श्रीमती कविता सिंह जदयू

19 महाराजगंज श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भाजपा

20 सारण श्री राजीव प्रताप रूडी भाजपा

21 हाजीपुर श्री पशुपति कुमार पारस लोजपा

22 उजियारपुर श्री नित्यानंद राय भाजपा

23 समस्तीपुर श्री रामचंद्र पासवान लोजपा

24 बेगूसराय श्री गिरिराज से भाजपा

25 खगड़िया लोजपा

26 भागलपुर श्री अजय कुमार मंडल जदयू

27 बांका श्री गिरिधारी यादव जदयू

28 मुंगेर श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह

29 नालंदा श्री कौशलेंद्र कुमार जदयू

30 पटना साहिब श्री रवी शंकर प्रसाद भाजपा

31 पाटलिपुत्र श्री राम कृपाल यादव भाजपा

32 आरा श्री राजकुमार से भाजपा

33 दक्षिण श्री अश्विनी कुमार चौबे भाजपा

34 सासाराम श्री छेदी पासवान भाजपा

35 काराकाट श्री महाबली सिंह जदयू

36 जहानाबाद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जदयू

37 औरंगाबाद श्री सुशील कुमार सिंह भाजपा

38 गया श्री विजय कुमार मांझी जदयू

39 नवादा श्री चंदन कुमार लोजपा

40 जम्मुई श्री चिराग कुमार पासवान लोजपा

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity