अनिल कुमार पांडे,बोधगया बिहार:बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत धधवा गांव में हिंदू – मुस्लिम बंधुओं के बीच जमकर विवाद हो गया था ! विवाद का मुख्य वजह है कि हिंदू जाति के लोगों ने भी होलिका दहन की रात्रि ही मुस्लिम बंधुओं के खिलाफ जमकर टोन बाजी की ! लेकिन होलिका दहन की रात्रि तो मुस्लिम बंधुओं ने हिंदू जातियों के साथ कोई विवाद नहीं किया ! इसके बावजूद दूसरे दिन यानी होली के दिन संध्या करीब 3:00 बजे के लगभग पुन हिंदू समुदायों के लोगों ने उसी प्रकार टोन बाजी करने लगे !
नतीजतन मुस्लिम समुदाय के लोग भी बर्दाश्त नहीं होने के कारण उत्तेजित हो गए और दोनों समुदायों के बीच जमकर बहसा – बहसी, अश्लील शब्दों का प्रयोग हुआ ! लेकिन अच्छी बात रही कि स्थानीय प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली तो मामले को गंभीरता से लेते हुए काफी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच कर कैंप करते हुए शांति व्यवस्था कायम की ! दोनों पक्षों के बीच शांति समझौता कराया ! लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठता है कि चाहे हिंदू बंधुओं का कोई भी पर्व हो या मुस्लिम बंधुओं का ! एक दूसरे समुदाय के खिलाफ अनाप-शनाप टोन बाजी करना किस ग्रंथ में लिखा है ? ऐसे टोन बाजी करने के लिए भारत के किस संविधान में किसी भी समुदाय के लिए खुली छूट दे दी गई है ! ऐसी परिस्थिति में प्रशासन को भी चाहिए कि कुछ बहके लोगों को चिन्हित कर कानूनी रूप से सबक सिखाएं ताकि भविष्य में पुन ऐसा कार्य न कर सके!