आग लगाने की घटना और सैकड़ों विस्थापितों की झोपड़ी जलने की उच्चस्तरीय जांच कराए सरकार
भाकपा माले ,इंसाफ मंच और आइसा इनौस की 14 सदस्य टीम ने शेखपुर गांव का किया दौरा
मिल्लत टाइम्स,मुजफ्फरपुर 20 मार्च 2019:भाकपा माले इंसाफ मंच आइसा और इनौस की 14 सदस्य टीम में शेखपुर का दौरा किया पिछली रात आग लगने से बर्बाद सैकड़ो महिला पुरुषों ने रोते बिलखते हुए जांच टीम को बताया कि आग लगने की घटना के पीछे बालू माफिया दलालों औरै अपहयिपुर थाना की मिलीभगत है। पिछले दिनों अहियापुर थाना और बालू माफिया ने आग लगाने की धमकी दीया था 2 दिन पहले पुलिस पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने बस्ती की झोपड़ी में ड़फोड़ की और आग लगाने की धमकी के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था इन लोगों ने बताया कि पुलिस पर हमला का मुकदमा और सैकड़ों घरों में आग लगाने की घटना के पीछे एक बड़ी साजिश है ।
जांच टिम में भाकपा माले नेता शत्रुघन सहानी, मनोज यादव, परशुराम पाठक ,रामबालक पासवान, वीरेंद्र पासवान,बिंदेश्वर शाह ,इंसाफ मंच के राज उपाध्यक्ष आफताब आलम ,राज्य प्रवक्ता असलम रहमानी सह सचिव अकबर आज़म, नौजवान सभा के संयोजक राहुल कुमार सिंह, आजम हुसैन ,आइसा के दीपक कुमार, मविकेश कुमार,अजय कुमार शामिल थे।
जांच टीम ने मांग की है कि सरकार शेरपुर गांव में आग लगने की बर्बर घटना और सैकड़ों विस्थापितों की झोपड़ी जलने की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार जांच के दायरे में अहियापुर थाना और बालू माफिया की मिलीभगत को सामने लाया जाए तथा अहियापुर थाना अध्यक्ष समेत सभी पुलिस पर कार्रवाई की जाए पिछले दिनों पुलिस पर पथराव करने के आरोप में लोगों पर मुकदमे को वापस लिया जाए तथा गिरफ्तार महिला सहित नौ लोगों को रिहा किया जाए एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी से मील कर शेरपुर गांव में बसे परिवारों को बासगीत पर्चा देने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अस्थाई आवास निर्माण कराने घर जलने से बर्बाद परिवारों को 3 महीने तक भोजन तत्काल रहने की व्यवस्था दस-दस लाख रुपये मुआवजा तथा पर्याप्त सुरक्षा देनी की भी मांग की है ।
भाकपा-माले जिला सचिव कृष्ण मोहन गखेम्स जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी और इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कही नीतीश मोदी सरकार में दलितों और गरीबों को बसाने के बदले उन्हे उजारा जारहा है ।पुलिस की मिलीभगत से बालू माफिया और दबंग लोग उनके घरों में आग लगा रहे हैं चुनाव की घोषणा होने के साथ दलितों, गरीबों और आम लोगों को मुकदमा में फंसा कर गिरफ्तार कर जेल में डाला जारहा है
सकल ठाकुर
कार्यालय सचिव भाकपा-माले मुजफ्फरपुर