मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:बिहार में महागठबंधन में पड़ी रार को खत्म करने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आगे आए हैं. उन्होंने कांग्रेस को महागठबंधन में रहने का अल्टीमेटम दिया है जिसके बाद कांग्रेस का रुख नरम नजर आ रहा है. अब कांग्रेस महागठबंधन में 9 सीटों के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने को तैयार हो गई है. लालू यादव की दखल से पहले कांग्रेस बिहार में अपने लिए 11 सीटों की मांग पर अड़ी हुई.
महागठबंधन में पिछले कई दिनों से मुख्य रूप से आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों के तालमेल पर पेच फंसा हुआ था जिसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कांग्रेस से मंगलवार को कहा कि वह 2 बजे दिन तक अपनी स्थिति साफ करे. साथ ही लालू यादव की तरफ से कहा गया कि अगर कांग्रेस 9 सीटों पर नहीं मानती है तो महागठबंधन के अन्य सहयोगी दल बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीटों के तालमेल का ऐलान कर देंगे.
सीटों का फॉर्मूला तय?
सूत्रों के अनुसार महागठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर विवाद अब खत्म होने की ओर है. तय फॉर्मूले के मुताबिक आरजेडी बिहार में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस को 9 सीटें दी गई हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को 4 सीटें दी गई हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 3 सीटें दी गई हैं. मल्लाह नेता मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल को दो-दो सीटें दी गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह पटना के एक होटल में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी सीटों के तालमेल का ऐलान करेंगे. बता दें कि कांग्रेस पहले बिहार की 15 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आरजेडी पर दबाव बना रही थी जिसके बाद उसने कम से कम 12 सीटों की मांग की थी.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस भले ही 9 सीटों पर मान गई है लेकिन छोटे दल अपने खाते की सीटें कम होने से नाराज चल रहे हैं. कांग्रेस अपनी सीटें बढ़ाने के लिए जीतन राम मांझी को 5 सीटों पर चुनाव न लड़ने के लिए मना रही है. साथ ही कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा से सीटों का ऐलान आज न करने के लिए भी कहा था. मांझी को फिलहाल गठबंधन में 3 सीटें मिली हैं, लेकिन उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 5 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है(इनपुट आजतक)