चाईजुर रहमान,असम: असम समेत उत्तर पुर्व भारत के किसान अपने उत्पादित सामग्री के उचित बजार मूल्य से बचिंत होते आ रहे है । ब्रोकर किसानो द्वारा उत्पादित सामग्री के उपर मुनाफा लुट कर किसानो को अपने हक से बेदखल कर सिर्फ किसानो की ही नही बल्कि पुरे राज्य के अर्थनैतिक क्षेत्र को लाचार करने मे लगे है। एसे नाजुक और गम्भीर हालत मे चिन्ता जाहिर करके दालाल चक्र को उत्खात करके किसानो को हक-अधिकार दिलाने और लोकल सामग्री को एक उपयुक्त व्यवसायिक प्लेटफॉर्म दिलाने के लिए आगे आए है असम के युव सामाजिक कार्यकर्ता तौसिफ हुसैन रेजा। असम मे तौसिफ हुसैन रेजा के नेतृत्व मे नर्थ ईस्ट माइनॉरिटी चेम्बार्च अफ कमार्च का गठन किया गया।
गुवाहाटी के सिजुबारी-हातीगाॅव मे अनुस्ठित एक बैठक के दौरान टि पि आश्रभ आली को सभापति और जमान कादिरुर को महासचिव के तौर पर नर्थ ईस्ट माइनॉरिटी चेम्बार्च अफ कमार्च का तदर्थ कमेटी का गठन किया गया। उल्लेखनीय है कि किसानो को अपने श्रम की सही मर्यादा देने की दीर्घकालीन परिकल्पना और लगातार कोशिश मे लगे युवा सामाजिक कार्यकर्ता तौसिफ हुसैन रेजा की नर्थ ईस्ट माइनॉरिटी चेम्बार्च अफ कमार्च एक दिमागी शिशु की तरह है। और उन्होंने ही इसका पुरा का पुरा डिजाइन और प्रजेंक्ट बनाया है। नर्थ ईस्ट माइनॉरिटी चेम्बार्च अफ कमार्च को बनाने मे तौसिफ हुसैन रेजा को साथ दिया है जर्नलिस्ट चाईजुर रहमान और गुवाहाटी उच्च न्यायालय के युवा एडवोकेट जियाउल ईसलाम चौधरी ने।