लोकसभा चुनाव 2019:बीजेपी ने शत्रु का काटा टिकट,पटना साहिब से रविशंकर,पुरी से संबित पात्रा को देगी टिकट!

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी अब सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में शनिवार देर रात हुई 8 घंटे की मैराथन बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के बाद यह फैसला लिया गया.

दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात दो बजे तक बैठक चलती रही. इस बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और किरन रिजिजू सहित कई केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में 11 राज्यों की विभिन्न लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि पार्टी सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी. पहले शनिवार को ही यह लिस्ट आने की उम्मीद थी.

सूत्रों ने साथ ही बताया कि बैठक में बिहार, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के लिए चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ‘इन सभी राज्यों में जिन सीटों पर बीजेपी की ज्यादा पकड़ नहीं है, वह दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों या हमें समर्थन देने वाले अन्य बड़े नेताओं के लिए छोड़ी जा सकती हैं.’

सूत्रों के मुताबिक, बिहार की पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा की जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया जा सकता है. वहीं शाहनवाज हुसैन की पुरानी भागलपुर सीट इस बार जेडीयू के हिस्से
में चली गई है. ऐसे में शाहनवाज की सीट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. उधर गिरिराज सिंह की नवादा सीट एलजेपी के खाते में जाने के बाद चर्चा है कि उन्हें बेगुसराय से टिकट मिल सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को हुई बैठक में इन नामों पर सहमति बन गई है.

पटना साहिब – रविशंकर प्रसाद
आरा – आर के सिंह
पूर्वी चंपारण – राधा मोहन सिंह
पश्चिम चंपारण – संजय जायसवाल
सारण- राजीव प्रताप रूडी
बक्सर- अश्विनी चौबे
नागपुर- नितिन गडकरी
मुंबई नार्थ ईस्ट – किरीट सोमैया
मुंबई सेंट्रल- पूनम महाजन
सुंदर गढ़ (ओडिशा) – जोएल उरांव
पुरी (ओडिशा) – संबित पात्रा
अरुणाचल वेस्ट – किरण रिजिजू
त्रिपुरा ईस्ट -रवि मोहन त्रिपुरा
त्रिपुरा वेस्ट – प्रतिमा भौमिक
गुवाहाटी- विजय चक्रवर्ती
लखीमपुर- प्रधान बरुआ
डिब्रूगढ़ – रामेश्वर तेली
टिहरी गढ़वाल- माला राजलक्ष्मी
अल्मोड़ा- अजय टमटा
हरिद्वार- रमेश पोखरियाल निशंख

बता दें कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जिसमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.(इनपुट न्यूज १८)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity