एम इफ्तेखार कुरैशी,हरियाणा:हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने आज मेवात के अमर शहीद हसन खान मेवाती को शहीद हसन खान मेडीकल कॉलेज में पहुंचकर खिराजे अकीदत पेश की। उन्होंने कहा कि देश शहीद हसन खान मेवाती जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आज खुली हवा में सांस ले रहा है, मेवात का देश की आज़ादी में अहम योगदान है।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि शहीद हसन खान मेवाती देश की धरोहर हैं, और हमे नाज़ है कि हम उनके वंशज हैं ।मेवात के शहीद हसन खान मेवाती 15 मार्च 1527 के दिन शहीद हुए थे। राजा के साथ मेवात के बारह हजार लोग भी इस लड़ाई में शहीद हुए थे। मुगल बादशाह बाबर के विरुद्ध खनवां की लड़ाई में राणा सांगा और बाबर की सेना के आमने सामने थी। उस समय अमर शहीद हसन खान मेवाती ने मेवाड़ के शासक राणा सांगा के साथ मिलकर बाबर से जंग लड़ी थी और इसी खनवां की लड़ाई में मेवात के बहादुर हसन खान मेवाती शहीद हुए थे।
इस बार आफताब अहमद अमर शहीद हसन खान मेवाती और मेवाती योद्धाओं के याद में शहादत दिवस पर हसन खान मेडीकल कॉलेज पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आज देश के अलग अलग हिस्सों में मेवात के लोग शहीद हसन खान मेवाती को खिराजे अकीदत पेश कर रहे हैं।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि आज हम सभी को अपने स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों पर चलकर सत्ता में बैठी ताकतों को हराना होगा क्योंकि ये ताकतें आम आदमी का दमन कर रही हैं। भाजपा नफ़रत की राजनीति कर रही है और शहीदों की विचारधारा के विपरीत चल रही है। लेकिन इस देश का ताना बाना इतना मजबूत है कि हमारा भाईचारा कभी कमज़ोर नहीं हो सकता और ये हमारा सौभाग्य है कि हम शहीद हसन खान मेवाती की सरजमीं से हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करती है, मेवात की शान शहीद हसन खान मेवाती की शहादत का सम्मान करते हुए मेवात को शहीद हसन खान मेवाती मेडीकल कॉलेज का तोहफ़ा दिया था। लेकिन भाजपा सरकार ने इस मेडीकल कालेज को आगे बढ़ाने की बजाय इसे बीमार कर दिया है।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इस मेडीकल कॉलेज को और आगे बढ़ाया जाएगा, इसमें ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जो दिल्ली में उपलब्ध हैं।
हरियाणा कांग्रेस के सदस्य चौधरी महताब अहमद ने शहीद हसन खान मेवाती को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि हमने हमेशा मेवात की भावनाओं का सम्मान करते हुए विकास किया है, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला कॉलेज, मौलाना आज़ाद नेशनल यूनिवर्सिटी का रिजनल सेंटर सहित सैंकड़ों काम हमने यहां की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए कराए हैं।
इस दौरान शरीफ़, उमर, मुल्ला अड़बर अरशद, आदिल टाई, नईम, सहीद फिरोजपुर नमक, जक्की, वहीद, जुबेर, हमीदा, मच्छर सलंबा, शमसु, नज़ाकत रेहना, जमशेद सरपंच आंकेडा, अली जान सरपंच बड़का, कासम, गनी रीठोड़ा, खुर्शीद मुराद बास, हाजी शरीफ़ मेवली, लीडर, हाजी बशीर, लियाकत सलाहेडी, शाकिर, मतीन, आशीन नंगली, इमामुद्दीन मेंबर खेड़ला, शाहिद पतरिया, तौफीक रायपुरी, इक्का, शौकत कुरैशी, भुरी नूह, मुमताज़ अहमद, सलीम सुडाका, हाजर नंबरदार, इमरान नल्हड़, मौजा, हाजी तय्यूब, इनामुल्लाह, असगर मेम्बर आकेडा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।