मिल्लत टाइम्स,रामबन:जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में टैक्सी 500 फीट गहरीखाई में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर जख्मी हैं। पुलिस के मुताबिक, टैक्सी यात्रियों को लेकर चंदेरकोट से राजगढ़ जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कुंदा नल्लाह के पास कार खाई में गिर गई। यह हादसा शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे हुआ।
पुलिस अधिकारी ने बताया, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दो महिलाऔर एक बच्चा समेत पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।