दिल्ली:प्रदूषण बढ़ने पर विजय गोयल का केजरीवाल के खिलाफ साइकिल मार्च

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली का राजनीतिक पारा भी चढ़ता जा रहा है जहां आम आदमी पार्टी पूर्ण राज्य के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में लगी है तो वहीं केंद्रीय मंत्री विजय गोयल प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार को घेर रहे हैं. दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के लक्ष्मी नगर से साइकिल यात्रा निकालकर विरोध जताया जहां सैकड़ों की तादात में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साइकिल मार्च निकाला.

दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के विजय गोयल ने अनोखे अंदाज़ में विरोध जताया जहां उन्होंने साइकिल पर पौधे लगाकर मार्च निकाला. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक साइकिल पर साथ में चलते रहे. इस मार्च में शामिल लोगों की साइकिल पर पोस्टर भी लगे थे जिनपर, ‘केजरीवाल को नींद से जगाओ, प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाओ’ जैसे स्लोगन लिखे हुए थे.

जब केंद्रीय मंत्री विजय गोयल सवाल पूछा गया तब उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, ”आखिर जो अधिकार उनके पास थे उसका क्या किया. दिल्ली प्रदूषण से परेशान है लेकिन बीते चार सालों में दिल्ली सरकार ने क्या किया. चूंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए चुनाव के वक्त इस मुद्दे को उठना शुरू कर दिए हैं.”

बता दें कि बृहस्पतिवार को गोयल ने इस साइकिल मार्च की घोषणा की जिसमें उन्होंने 1000 साइकिल सावारों के शामिल होने की बात कही थी. गोयल ने कहा था कि ‘ इन चुनावों में प्रदूषण दिल्ली के लिए एक बड़ा मुद्दा होना चाहिए, ताकि आने वाले चुनावों में दिल्ली के लोग उसी पार्टी को जिताएं, जो दिल्ली को साथ-सुथरा बनाने में सक्षम हो. उन्होंने दिल्ली को सबसे प्रदूषित शहर बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार और उसकी नीतियों को दोषी ठहराते हुए कहा, “इसी को देखते हुए उन्होंने आने वाले चुनावों के लिए यह नारा बनाया है कि ‘केजरीवाल भगाओ, दिल्ली बचाओ.”

गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले साल मई 2018 में दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने कुछ ऐसा ही एक साईकिल मार्च निकाला था. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता उस साइकिल मार्च में शामिल हुए थे. उस समय भी इसी स्लोगन का इस्तेमाल किया गया था. जिसमें लिखा गया था “केजरीवाल को नींद से जगाओ, प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाओ”(इनपुट आजतक)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity