बिहार बोर्ड से फोन कर परीक्षार्थीयों से मांगा जा रहा है रूपया,कहा रुपया भेजो वरना फेल कर देंगे

मिल्लत टाइम्स,बिहार: बिहार बोर्ड के खेत की ओर से कई लोगों को किया जा रहा है फोन फोन पर कहा जा रहा है कि अगर आप हमें रुपया नहीं भेजेंगे तो आप फेल हो जाएंगे अगर आप मुझे रुपया भेजेंगे तो हम आपको पास कर देंगे यह मामला कई लोगों के साथ आया है वही एक व्यक्ति ने मिल्लत टाइम्स को बताया कि हमें बिहार बोर्ड की ओर से फोन किया जा रहा है और हम से रुपया का डिमांड किया जा रहा है उन्होंने बताया कि एक कॉल आया है उन्होंने कहा कि अब आप कई सब्जेक्ट में फेल हो रहे हैं अगर आप हमें पैसा देंगे तो हम आपको पास कर देंगे,उन्होंने कहा पहले तुम मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि बिहार बोर्ड की ओर से मुझे कॉल आएगा वह भी रुपए का डिमांड करेंगे पास करने के लिए फिर जब इनको उन्होंने पूरा डिटेल्स बताया इन का रोल नंबर नाम पिता का नाम और सभी डीटेल्स दिए तब जाकर इन्हें विश्वास हुआ कि यह कोई फ्रॉड कॉल नहीं है यह सही में बिहार बोर्ड का ही कॉल है तब जाकर उन्होंने उनसे रूपए की डील करने लगे उन्होंने पूछा कि हम आपको कितना और कैसे पेमेंट करेंगे तो उन्होंने कहा कि आप मुझे तीन हजार पांच सो (3500) रूपए अकाउंट पर भेज देंगे श्री उन्होंने पूछा क्या आप कहां से टीचर हैं तो उन्होंने कहा कि हम लखीसराय से टीचर हैं पूछा किस कॉलेज से तो उन्होंने कहा कि सटन हाई स्कूल से हम टीचर हैं

AUD-20190314-WA0004
(फोन पर की गई बात की रिकार्डिंग)

फिर उन्होंने पूछा कि आपका नाम क्या है हम पेमेंट करेंगे तो उस फोन पर आपका नाम भी लिखना पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि आप मैडम के नाम पर भेजेंगे मैडम का क्या नाम है तो फिर उन्होंने कहा कि मैडम का नाम कविता मैडम है


(उसके द्वारा दिया गया बैंक खाता विवरण)


इस नं से किया गया था काॅल

आपको बता दें कि यह कॉल बिहार के सीतामढ़ी जिला में नानपुर ब्लॉक के रायपुर गांव में क्या गया है मोहम्मद दानिश अंसारी ने मिल्लत टाइम्स को बताते हुए कहा कि मुझे 2 दिन से यह कॉल करके परेशान कर रहा है और रूपए की डिमांड कर रहा है मोहम्मद दानिश अंसारी की बहन ने 2019 मे मैट्रिक की परीक्षा दी थी और अब मैट्रिक परीक्षा के कॉपी की जांच चल रही है ,

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity