मिल्लत टाइम्स:मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- देश में कैंसर की तरह फैल रहा है भ्रष्टाचार न्यायालय ने तमिलनाडु के सतर्कता अधिकारियों से उन तालुक कार्यालयों में समय-समय पर छापे मारने को कहा है, जहां पर कानूनी उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र जैसे हर दस्तावेज को जारी करने के लिए रिश्वत मांगी जाती है।
न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा, ‘हमारे महान देश में भ्रष्टाचार कैंसर की तरह फैल रहा है। आम आदमी सरकारी दफ्तरों में और सरकारी कर्मचारियों द्वारा भ्रष्ट क्रियाकलापों के संबंध में पूरी तरह से हताश है।’
उन्होंने कहा कि न्यायालयों सहित सभी उच्च अधिकारियों को मौजूदा स्थिति पर संज्ञान लेना चाहिए और सही ढंग से इन मामलों का निपटारा करना चाहिए। उन्होंने एक विशेष तहसीलदार की याचिका को खारिज करते हुए ये टिप्पणियां कीं।(इनपुट अमर उजाला)