आसाम के मुसलमानो की नागरिकता मुद्दे को लेकर न्यायालय मे न्याय के लिए लड़ेंगे:नाजिमुद्दिन फारुकी।

विदेशी न्यायाधिकरण द्वारा विदेशी घोषित भारतीय नागरिक की न्याय के लिए गुवाहाटी मे बैठक।

चाईजुर रहमान/मिल्लत टाइम्स,असम:आसाम के मुसलमानो की नागरिकता मुद्दे को लेकर गुवाहाटी मे Assam Movement for Citizenship Right द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। भारतीय होने के बावजूद आसाम के विदेशी न्यायाधिकरण द्वारा विदेशी घोषित हुए लोगो की न्याय के लिए कोर्ट मे लड़ने का फैसला लिया है Assam Movement for Citizenship Right ने। गुवाहाटी के ताज भिवान्ता होटल मे आयोजित इस बैठक के दौरान संगठन के सचिव नाजिमुद्दिन फारुकी ने कहा कि आसाम के लोगो की एनआरचि ,डि वोटर, नागरिकता की समस्या को दूर करने के लिए संगठन उच्च न्यायालय के साथ साथ उच्चतम न्यायालय के दरवाजा भी खटखटायेंगे। नागरिकता को लेकर आसाम के संख्यालघु मुस्लिम समुदाय के लोगो को विदेशी न्यायाधिकरण ने एक तरफा से विदेशी की राय घोषित करते आ रहे है। पिछले दिनो एसे बहुत सारे मसले सामने आये है। वर्दार पुलिस बेहिसाब लोगो को विदेशी का नोटिस जारी कर रहे है। नाजिमुद्दिन फारुकी के कहा कि भारतीय नागरिक को नागरिकता का न्याय के लिए हाई कोर्ट और सुप्रिम कोर्ट मे जरुरत परने पर रीत आवेदन भी दाखिल करेंगे। वही बैठक मे उपस्थित सुप्रीम कोर्ट के वकील सैय्यद मोहम्मद सउद ने कहा कि विदेशी घोषित भारतीय मुसलमान नागरिक को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश किया जायेगा।

बैठक मे उपस्थित रहे गुवाहाटी हाई कोर्ट के वकील जुनाईद खालिद ने भी भुक्तभोगी लोगो के खातिर न्याय प्रक्रिया मे अपना योगदान देने के लिए हर समय हाजिर होने की बात बताया। इधर मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन आसाम के सभापति तौसिफ हुसैन रेजा ने क्षोभ जताते हुए कहा कि विदेशी न्यायाधिकरण द्वारा विदेशी घोषित हुए भारतीय लोगो की हक-अधिकार, न्याय के लिए आसाम सरकार को आगे आना चाहिए। हालांकि सरकार इस गंभीर विषय को नजरअंदाज करते आ रहे है। भारतीय नागरिक की हक-अधिकार छीनने वाले एसा विषय पर सरकार की चुप्पी बर्दाश्त नही किया जायेगा। बैठक मे गुवाहाटी हाईकोर्ट के वकील तथा मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन आसाम के उप सभापति जियाउल हक चौधरी, नर्थ जोन के सम्पादक दाहारुद्दिन खान, रिहान, नुमान, अब्दुल्ला हेल बाकी समेत कई सारे विशिष्ट लोग मौजूद थे। वही गुवाहाटी के हातीगाॅव-सिजुबारी मे मिल्लत फाउन्डेशन तथा Assam Movement for Citizenship Right के एक ल फार्म का कार्यालय Assam Movement for Citizenship Right के सचिव नाजिमुद्दिन फारुकी द्वारा उद्घाटन किया गया।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity