सीतामढ़ी से(जियाउद्दीन अहमद अली सिद्दीकी)संवाददाता की रिपोर्ट बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस की पिटाई से हुई दो लोगों की मौत मौत के बाद वहां के एसपी पर गाज गिरी है विभाग ने पिटाई करने के आरोपी 8 पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद एसपी अमरकेश डी का भी तबादला कर दिया है अमरकेश डी की जगह अनिल कुमार को सीतामढ़ी का एसपी बनाया गया है इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
सीतामढ़ी में हुई इस घटना की हाई लेवल जांच चल रही है और आईजी डीआईजी इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीतामढ़ी पुलिस ने 6 मार्च को हत्या और लूट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की हाजत में मौत हो गई थी मामले की जांच के दौरान इस बात के भी आरोप लगे थे कि पुलिस कस्टडी में थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया जिसमें दोनों की मौत हो गई.ये भी पढ़ें पहले भेजी चिट्ठी फिर कॉल कर मांगी रंगदारी रकम का इंतजाम करो वरना उड़ा देंगे भेजाइस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था जांच के दौरान ये भी बात सामने आई थी कि सस्पेंड किए गये सभी पुलिसवाले गिरफ्तारी की डर से फरार चल रहे हैं इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय से लेकर सरकार तक को सफाई देनी पड़ी थी घटना के बाद मृतक के गांव वालों ने भी जमकर बवाल काटा था पूरे मामले की जांच अभी भी जारी है