सीतामढ़ी:पुलिस द्वारा दो मुस्लिम कि हत्या के विरोध मे धरना प्रदर्शन कर की गई कार्रवाई मांग

सीतामढ़ी.मो.सदरे आलम नोमानी
सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना के हाजत मे दो मुस्लिम युवाओ मो. सलीम व मो.गुफरान की पुलिस ने पीट पीट कर हत्या कर दी एस मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक (सदर) पर धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज करने तथा मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर जिला की आम लोगो के द्वारा मेहसौल चौक पर धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बिहार के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से पूरे मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।
करीब तीन घंटे तक नाराज लोगों द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर एसडीओ सदर एवं एएसपी अभियान पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से संबंधित मामले में मांग पत्र देकर धरना समाप्त करने का आग्रह किया, जिसके बाद लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से जारी विरोध-प्रदर्शन को प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद समाप्त कर दिया।
सीतामढ़ी जिला की अवाम की ओर से माननीय राज्यपाल को समर्पित एक पांच सूत्री मांग पत्र एसडीओ सदर एवं एएसपी अभियान को सौंपा गया है, जिसमें डुमरा थाना में दोनों युवाओं की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के मामले में सीतामढ़ी के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक (सदर) पर धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज करने, डुमरा थाना के निलंबित अधिकारियों को अविलंब नौकरी से बरखास्त (Dismiss) करने, पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा दिलाने, साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, मामले की स्पीडी ट्रायल सुनिश्चित कर दोषी पुलिस अधिकारियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की गई है।
धरना प्रदर्शन में सीतामढ़ी के विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, राजद जिला अध्यक्ष मो. शफीक खान, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सैयद एहतेशामुल हक, लोजद के प्रदेश महासचिव मो. जुनैद आलम, सीपीआई के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश राय, कांग्रेस नेता परवेज आलम अंसारी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज, विश्व जागरण मंच के संस्थापक अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी, गोपाल झा, अभिराम पांडे, मनीष चौधरी, अल्पसंख्यक एकता मंच के संस्थापक मो. तनवीर आलम, मो. उजाले, शाकिब रजा, मोहम्मद तबरेज एआईएमएम के जिला अध्यक्ष हामिद रजा खान, रालोसपा नेता आरिफ हुसैन, मो. नौशाद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जलालुद्दीन खान, मोहम्मद गुलाम रसूल, सीताराम झा, सेराज अहमद, इंसाफ मंच के अध्यक्ष नियाज सिद्दीकी, सिकंदर हयात खान, मो. मुर्तुजा मेहसौलवी, मोबीन अशरफ, मो. इमरान अफरोज आलम, शाह आलम, मो. अजीज खान, पूर्व मुखिया नन्हे अंसारी, इरशाद अशरफ, कांग्रेस नेता संजय शर्मा, मो. तौकीर अनवर, अफजल राणा, नैयर अंसारी, जुबैर अंसारी, अबुल हसन अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity