सीतामढ़ी:गुफरान और तस्लीम को पुलिस ने थाना मे पिट-पिट कर ली जान,एसपी ने थानाध्यक्ष समेत 8 को किया निलंबित

(फोटो मिल्लत टाइम्स)

एसपी ने डुमरा थाना अध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

बेहोशी की हालत में करवाया गया सदर अस्पताल में भर्ती चिकित्सकों ने घोषित किया मृत

एसडीपीओ सदर ने पुलिस की पिटाई से किया इंकार दंडाधिकारी की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम

शाकिब रजा/मिल्लत टाइम्स,सीतामढ़ी: पुलिस की पिटाई से दो लड़कों पर लूट हत्या कांड का आरोप लगने के बाद बुधवार की शाम को डुमरा थाना पुलिस ने पीट-पीटकर मार दिया गया इनकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाने के राम विहार निवासी मनाउल के पुत्र गुफरान (28) और मुलाजिम के पुत्र तस्लीम आलम (30) के रूप में की गई है मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमर केस जीने डुमरा थाना अध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार सिंह समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है एसडीपीओ सदर वीर धीरेंद्र से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है दूसरी ओर जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने तिरहुत के डीआईजी रविंद्र कुमार को सीतामढ़ी पहुंचकर कैंप करने का निर्देश दिया है इस बीच सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है उनका आरोप है कि पोस्टमार्टम से पहले पुलिस ने शव देखने नहीं दिया डीएम रंजीत कुमार ने मामले की जांच के लिए एसडीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित की है

मुजफ्फरपुर के युवक की हत्या तथा बाईक की लूट के आरोप के शक में किया गया था गिरफ्तार 20 फरवरी को सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर हाईवे पर उक्त लुटेरों ने लूट के दौरान मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के जीवाजोर गांव निवासी सत्यनारायण साह के पुत्र राकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर बाइक लूट ली थी मामले में मंगलवार को क्योंरिटी ने चकिया पुलिस के सहयोग से गुफरान और तस्लीम को गिरफ्तार किया था तस्लीम के पास पूछताछ के लिए डुमरा थाना में रखा गया था थाने में पुलिसकर्मियों ने उन्हें बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया गया स्थिति बिगड़ने पर बुधवार की शाम 4:25 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां चिकित्सकों ने 5:05 गुफरान और 5:20 तस्लीम को मृत घोषित कर दिया इसकी सूचना पर एसडीपीओ सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र समेत कई अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे दंडाधिकारी की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया शवों पर करंट लगने जैसे निशान पाए गए हैं इधर एसडीपीओ सदर ने पुलिस की पिटाई से मौत की बात को खारिज कर दिया है कहा है कि दोनों से हाजत में मिलने कई लोग आए थे किसी मुलाकाती द्वारा कुछ खिला दिया गया होगा बताया कि मामला संदेह स्पसद हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई होगी

आईजी ने मांगी रिपोर्ट सीतामढ़ी में डीआईजी कर रहे हैं कैंप:
पुलिस की गिरफ्त में दो लड़कों की मौत के मामले पर जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने गंभीरता से संज्ञान लिया है फिलहाल थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है साथ ही तिरहुत रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार को सीतामढ़ी पहुंचकर कैंप करने का निर्देश दिया है आईजी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम पर डीआईजी से रिपोर्ट मांगी गई है फाइनल रिपोर्ट के आधार पर घटना में शामिल अन्य सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी पूरे मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मापदंड के तहत ही सारी कार्यवाही होगी

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity