मिल्लत टाइम्स,हरियाणा:हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी आफ़ताब अहमद ने आज भाजपा की प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोला है, उन्होंने कहा है की भाजपा सरकार ने चुनाव आते ही फिर जुमलों व झूट की बरसात कर दी है। कल हरियाणा के मुख्या मंत्री मनोहर लाल ने जो मेवात सहित हरियाणा में वीडिओ कांफ्रेंस के जरिये कुछ परियोजनाओं की घोषणा करके शिलान्यास करने का नाटक किया है, वो चुनाव शुरू होने से पहले मेवात के साथ छलावा है।
चौधरी आफ़ताब अहमद ने कहा की मेवात फीडर कैनाल कांग्रेस की हमारी परियोजना है जो 666 करोड़ की थी, केंद्र और प्रदेश में सत्ता परिवर्तनं के बाद भाजपा सरकार ने परियोजना को रोकने का काम किया और जब आचार संहिता किसी भी दिन लग सकती है, ऐसे समय में भाजपा ने मेवात के लोगों को छलने के लिए ये घोसणा की है, मुख्यमंत्री ये बताये की पांच साल तक उन्होंने क्यों इस परियोजना को रोके रखा।
हरियाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष चौधरी आफ़ताब अहमद ने कहा की जब हमने मेवात के लिए रेल की सौगात दे दी थी, जिसके लिए वो खुद उस वक़्त के रेल मंत्री पवन बंसल से निजी तोर पर कई बार मिले थे और हमारी कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने केंद्र की भाजपा सरकार को आधा खर्चा वहन करने की चिट्ठी दे दी थी लेकिन मोदी सरकार ने मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया। आज पांच साल बीत जाने पर भी काम क्यों नहीं हुआ सच तो ये है की भाजपा की नियत ही नहीं है मेवात के विकाश की।
पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद ने कहा की शहीद हसन खान मेवाती कॉलेज में डेंटल कॉलेज की परियोजना कांग्रेस की हमारी परियोजना है, हमने 700 करोड़ रूपये से कॉलेज बनाया तो उसमे डेंटल कॉलेज भी अगले चरण में बनना था, भाजपा सरकार ने अपने साढ़े चार साल के राज में दो ईंट उस कॉलेज में नहीं लगाईं हैं और जब चुनाव कभी भी हो सकता है उस वक़्त भी सिर्फ घोसणा कर रहे हैं। ये मेवात को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन मेवात भाजपा और इनके मुख्या सहयोगी दल इनेलो के चाल, चेहरे, चरित्र को समझ चुकी है।
हास्यास्पद तो ये है की स्थानीय विधायक जिन्होंने अपने जीवन में एक भी परियोजना मेवात के लिए नहीं दिलवाई वो भाजपा की महज घोषणाओं पर कूद कूद कर श्रेय लेने की कोशिस करते हैं, स्थानीय विधायक और भाजपा दोनों एक दूसरे से बड़े जुमलेबाज हैं।
चौधरी आफ़ताब अहमद ने कहा की छपेड़ा में ड्राइविंग स्कूल के लिए उन्होंने अपने कार्यकाल में जमीन तक आवंटित कर दी थी लेकिन भाजपा ने इसके बाद परियोजना पर काम नहीं किया अब जब चुनाव में वोट मांगने भाजपा को जाना है तो शिलान्यास का नाटक रच रहे हैं, जब सरकार की नियत में खोट नहीं था तो पांच साल में कोई काम क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने अपने कांग्रेस कार्यकाल में कोटला लेक की सौगात इलाके को दी थी, भाजपा सरकार ने पांच सालों में उसमें एक इंच भी बढोतरी नहीं की है।
पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद ने कहा की पांच साल में भाजपा और इनेलों ने जनता से झूट, धोके और धक्के की राजनीती की है और अब वक़्त आ गया है की मेवात हित में, प्रदेश के हित में व सर्वोपरि देश के हित में कांग्रेस की सरकार बनायें ताकि हर आम आदमी का विकाश हो सके और मेवात को बड़ी परियोजनाएं मिल सकें।