दिल्लीः शादी में DJ पर बवाल,दूल्हे की मौसी को मारी गोली

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:दिल्ली में शादी के दौरान हुए विवाद में दो लोगों की जान चली गई है. एक मामला मंगोलपुरी का है, जहां शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि दूसरा मामला बाहरी दिल्ली के बरवाला गांव का है. शादी में खाना खाने आए युवकों में हुए झगड़े के बाद चाकू से एक युवक की हत्या कर दी गई.

शादी समारोह में हथियार लेकर चलना हुआ आम बात हो गई है. दिल्ली के मंगोलपुरी में शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई. एक चश्मदीद ने बताया कि यह घटना मंगोलपुरी के रामलीला ग्राउंड की है. जिस महिला को गोली मारी गई वह दूल्हे की मौसी थी.

शनिवार तड़के करीब तीन बजे बारात में आई सुनीता नाम की महिला के पति से DJ पर कुछ युवकों का विवाद हो गया. इस दौरान कुछ युवक आ धमके और झगड़ा करने लगे. उनमें से एक युवक ने गोली चला दी जो पास खड़ी सुनीता के सिर में लगी. आनन फानन में सुनीता को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि हत्या को अंजाम देने वाले युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और दोनों सगे भाई है. आरोपी युवक मंगोलपुरी के ही रहने वाले हैं. दोनों आरोपी फरार हैं. मृतक महिला शाहदरा की रहने वाली थी. बरहाल मंगोलपुरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के कब्जे में लिया है और मामले की जांच कर रही है.

शादी में खाना खाने आए किशोर की हत्या

इसी तरह का एक दूसरा मामला बाहरी दिल्ली के बरवाला गांव का है. गांव में आयोजित एक शादी समारोह में निशांत और अमन खाना खाने गए थे. इस दौरान गांव के ही कुछ अन्य लड़कों से उनकी मामूली सी कहा सुनी हो गई. कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि चाकूबाजी शुरू हो गई.

इसी दौरान 16 साल के निशांत को कई चाकू लगे. बीच बचाव में आए 18 साल के अमन को भी चाकू से कई जख्म आए. इसके बाद दोनों को गंभीर हालत में महर्षि वाल्मिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने निशांत को मृत घोषित कर दिया. अमन की हालत बिगड़ती देख उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है. निशांत 10वीं क्लास में पढ़ता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.(इनपुट आज तक)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity