आसाम मे जहरीला शराब पीने से अबतक 113 लोगो की मौत,150 से अधिक की हालत गंभीर।

मिल्लत टाइम्स/चाईजुर रहमान,असम:असम के गोलाघाट जिले के शालमारा चाय बागान में जहरीलाा शराब पीने से मृतको के संख्या बढ़कर कल से अबतक 113 तक पहुंच गए है। वही 150 से अधिक लोग अस्वस्थ है। कल यह दुखद घटना घटी थी। कल 18 लोगो का मौत हुई थी। अस्वस्थ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शालमारा चाय बागान मे कल सभी लोग अपने-अपने घरों मे थे!।

अचानक सभी की तबियत खराब होने लगी। मौत को लेकर चाय बागान इलाके में सनसनी व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहरीली देशी शराब पीने की वजह से सभी की मौत हुई है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आज असम सरकार ने प्रति मृतक परिवार को 2 लाख और अस्वस्थ को 50 हजार रुपए का मुवाबजा घोषित कि है।

मरनेवाले सभी श्रमिक है और चाय बागान मे काम करते है। गौरतलब है कि यह लोगो का देशी शराब पीने का परम्परा है। और देशी शराब को यहा हरिया बोला जाता है। इधर अल आसाम आदिवासी चात्र संघ ने इस दुखद घटना की आवकारी बिभाग और पुलिस बिभाग को दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि आवकारी और पुलिस बिभाग पैसा लेकर असाधु लोगो को शराब बेचने की परमिशन दे रखे है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity