चाईजुर रहमान,गुवाहाटी:भारत के मुसलमानो की सांविधानिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक हक-अधिकारो की लड़ाई लड़ रहे चात्र संगठन मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन के “राहबार सामित” 8 फरवरी से 10 फरवरी तक केरल के वाइनड़ जिला मे अनुस्ठित हुआ। आजाद भारत के इतिहास मे पहली बार मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन द्वारा आयोजित इस राहबार सामित मे आसाम कमेटी ने हिस्सा लिया। मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन आसाम प्रदेश के सभापति तौसिफ हुसैन रेजा के नेतृत्व मे जियाउल हक चौधरी, मफिदुल हक, दाहारुद्दिन खान, जाहिदुल ईसलाम, रिहान, नुमान ने हिस्सा लेकर मुसलमान समाज के समस्या, अधिकारो पर अपना राय बखूबी से उपस्थापन किया। आसाम समेत पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक के प्रदेश कमेटी ने भी इसमे हिस्सा लिया।
मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन के राष्ट्रीय सभापति टि पि आश्रभ आली ने फ्लेग हस्तिं करके राहबार सामित का सुभारम्भ किया। मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन, आसाम प्रदेश के सभापति तौसिफ हुसैन रेजा ने संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि आसाम के हालत गंभीर है। मुसलमानो को सभी राजनैतिक दल अपनी अपनी वोत बैंक बनाने मे लगे है। मुसलमानो की समस्या का हल नही किया जाता। मुसलमानो की सांविधानिक हक-अधिकार को लेकर खेल रहे राजनैतिक दलो को खासकर एक आइ इउ डि एफ को बख्शा नही जायेगा। गौरतलब है कि राहबार सामित के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला है। इसका अनुभव सांगठनिक जीवन मे राह दिखायेगा। संवाददाता से रुबरु मे यह बात भी तौसिफ हुसैन रेजा ने बताया। तिन दिवसीय राहबार सामित मे आसाम कमेटी के साथ जर्नलिस्ट चाईजुर रहमान को भी मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन, आसाम कमेटी द्वारा आमन्त्रित किया गया।