दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ गिरे ओले,डेढ़ दर्जन फ्लाइट हुईं डायवर्ट

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में खराब मौसम के चलते गुरुवार शाम को करीब डेढ़ दर्जन विमानों का रास्ता बदलना पड़ा. इनमें 14 डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल हैं. दिल्ली उतरने वाले विमानों को दिल्ली के पास के शहरों के एयरपोर्ट में उतारा गया. दिल्ली में रविवार को बारिश और ओले देखने को मिले.

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम छह से सात बजे के बीच खराब मौसम के चलते 18 उड़ानों का रास्ता बदलना पड़ा. रनवे पर बारिश और ओले होने की वजह से विमानों को दिल्ली नहीं उतारा गया. इसके अलावा बारिश की वजह से शाम के समय एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी भी कम हो गई थी.

दिल्ली उतरने वाले विमानों में से 9 को जयपुर, तीन को लखनऊ और तीन को अमृतसर भेजा गया. इसके अलावा दो विमानों को वाराणसी भी भेजा गया. यही नहीं, एक विमान को इंदौर भी भेजा गया.

बता दें कि गुरुवार को दिन भर बादल छाये रहने के बाद शाम के समय दिल्ली और इससे सटे आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई. बारिश के साथ ही कई जगहों पर ओले भी पड़े.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity