बिहार:कल से शुरू होगी इंटर की परीक्षा,13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

प्रतीकात्मक तस्वीर

मिल्लत टाइम्स,पटना:बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर की वार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू होगी। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1339 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 13,15,371 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिसमें 7,62,153 छात्र एवं 5,53,198 छात्राएं हैं। इसमें कला संकाय में 5,63,311 , विज्ञान संकाय में 6,87,059, वाणिज्य संकाय में 64,267 विद्यार्थियों तथा वोकेशनल में 734 विद्यार्थी शामिल हैं।

इंटर की परीक्षा के लिए पटना जिला में कुल 82 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शामिल होने के लिए कुल 71,313 छात्र हैं। इनमें 31,847 छात्राएं एवं 39,466 छात्र हैं। पटना जिला में कुल 82 परीक्षा केन्द्रों पर 41,252 विद्यार्थी विज्ञान संकाय में, 22,562 विद्यार्थी कला संकाय में, 7,363 विद्यार्थी वाणिज्य संकाय में एवं 137 विद्यार्थी वोकेशनल में शामिल होंगे।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की व्यवस्था की गई है पूरे राज्य में महिला परीक्षार्थियों के लिए कुल 573 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए बिहार बोर्ड के (माध्यमिक प्रभाग) में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम ने मंगलवार से ही काम करना शुरू कर दिया। 16 फरवरी तक कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। परीक्षा संचालन के क्रम में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 0612-2230009 तथा फैक्स नं॰- 0612-2222726 पर फोन कर समस्या का समाधान पाया जा सकता है। इसके अलावा वाट्सएप ग्रुप के जरिए भी अधिकारी ऑनलाइन रहेंगे और परीक्षा के संचालन का काम करेगे।

परीक्षार्थी को दोनों पालियों में परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पहले तक परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया जाएगा। पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी, इसके लिए 9.20 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा जबकि दूसरी पाली 1.45 बजे से शुरू होगी इसके लिए 1.35 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।

पहले दिन बायोलॉजी, फिलॉस्फी की परीक्षा
इंटर परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में साइंस के परीक्षार्थियों के लिए बायोलॉजी विषय की परीक्षा है जबकि वोकेशनल कोर्स के छात्रों के लिए आरबी हिंदी विषय की परीक्षा है। दूसरी पाली में आर्ट्स के छात्रों के लिए फिलॉस्फी तथा कॉमर्स के छात्रों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा है। परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी वाले भी दे सकेंगे परीक्षा
बिहार बोर्ड ने निर्देश दिया है कि एडमिट कार्ड में गड़बड़ी वाले छात्र भी परीक्षा दे सकेंगे। खासकर लिंग में गड़बड़ी वाले परीक्षार्थियों के लिए कहा गया है कि उन्हें प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। केंद्राधीक्षक महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों को अलग-अलग बैठने की व्यवस्था करके उन्हें परीक्षा में शामिल कराएंगे। गड़बड़ी में सुधार से संबंधित निर्णय बाद में लिया जाएगा। इसके अलावा कॉपियों में नाम में प्रिटंग में गड़बड़ी, ओएमआर रोलशीट में डाटा में गड़बड़ी होने पर भी छात्र को परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। बिहार बोर्ड ने इसके लिए विस्तृत निर्देश सभी केंद्राधीक्षकों को भेजा है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity