मिल्लत टाइम्स/हैदराबाद:मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी में कल शाम 13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम, 10 परसेंट रिज़र्वेशन, और असम बिल के खिलाफ यूनिवर्सिटी छात्रों ने जोरदार हल्ला बोला, प्रोटेस्ट मार्च निकाले और 13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम के कॉपी को जलाया।
इस मार्च का आयोजन मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ के तरफ से किया गया था, छात्र संघ के उपाध्यक्ष मुस्ताफिज़ शरीक ने बताया कि इस सेकुलर मुल्क को ये तनाशाही सरकार बर्बाद करने पर तुली है, जिस तरह से शिक्षा में फण्ड कट हुआ है 13 पॉइंट रोस्टर को लाया गया है ये सरासर मोदी सरकार देश मे ब्राह्मण वाद लाना चाहती है, जिसका हम पुर जोर विरोध करते है।
एक्टविस्ट सबनवाज अहमद ने कहा ये फ़ासिस्ट सरकार पूरी तरह से देश को बर्बाद कर दिया है, सविधान की धज्जियां उड़ाते हुए रिज़र्वेशन को खत्म कर रही है, सरकार जल्द 13 पॉइंट रोस्टर को वापिस ले और 200 पॉइंट रोस्टर को फिर से लागू करे वरना बड़ी लड़ाई लड़ी जयेगी।
केम्पस फ्रन्ट के छात्र एक्टिविस्ट सैफुर रहमान ने मोदी सरकार को चनौती देते हुए कहा मोदी और चंद दिनों की मेहमान है उसे जल्द ही सत्ता से उखाड़ फेकेंगे और पूरी देश मे फिर से अम्न चैन बहाल होगा, साथ ही असम बिल पर कहा भारत देश समानता के साथ चलने वाला है। यहाँ धर्म के नाम पर बनायी गयी कोई पालिसी नही चल सकती इसलिए हम असम नागरिकता बिल को पूरी तरह रद्द करते है।
अ इ सा एक्टिविस्ट सेराज ने अपने भाषण में कहा कि मौजूदा सरकार दलितों पिछड़ो और अल्पसंख्यको की विरोधी सरकार है, इसलिए छात्रों युवाओ ने फैसला किया है दिल्ली में “यंग इंडिया अधिकार मार्च” के जरिये इस सरकार को जवाब देना है और उखाड़ फेंकना है।
अंसा पैनल से सईदा आलम इस प्रोटेस्ट को लीड कर रही थी, और कहा ये सरकार पूरे देश मे आरएसएस वाद को लागू करना चाहती है, हम इसे लागू होने नही देंगे हम सविधान को बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
इस प्रोटेस्ट में मुख्य रूप से जाहिद इक़बाल, अलतमश खान, मसरूर अज़हर, फैज़ान, अलाम, मुतासिर, फैसल, साकिब, प्रिंस, अज़मत, दानिश, आदि मौजूद थे।