मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:अपने आक्रमक बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के चेयरमैन रहे मार्कंडेय काटजू का कहना है कि राम कोई भगवान नहीं थे, वे साधारण आदमी थे. इसके साथ ही उन्होंने गाय को माता कहने पर भी आपत्ति जताई. उनका कहना था कि एक जानवर किसी इंसान की मां कैसे हो सकती है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए मार्कंडेय काटजू ने मिडिया से बातचीत में कहा कि राम भगवान नहीं, बल्कि एक साधारण आदमी थे. वाल्मीकि द्वारा रचित मूल संस्कृत रामायण में उन्हें वैसा ही बताया गया है. वहीं गाय को माता कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए काटजू ने कहा कि गाय भी घोड़े और कुत्ते की तरह एक जानवर है. ऐसे में जो लोग गाय को माता कहते हैं, उनके दिमाग में गोबर भरा है.
काटजू ने कहा कि ये सब आगामी लोकसभा चुनाव में वोट पाने के लिए पॉलिटिक्स की जा रही है. राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं है. असल में लोगों का सिर्फ ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग चाहे भूखे मर जाएंं, बेरोजगार रहें, उसे कोई मुद्दा नहीं मान रहा है और राम मंदिर को मुद्दा बनाए बैठे हैं.(इनपुट न्यूज १८)