मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए उस पर किसानों के अपमान का आरोप लगाया। गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ तो अमीरों के हजारों करोड़ के कर्जों को माफ कर रही है, दूसरी तरफ किसानों को प्रति दिन महज 17 रुपये दे रही है, जो उनका अपमान है। विपक्ष की साझा बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह नाकाम रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘आप 15 लोगों का 3.5 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर सकते हैं लेकिन किसानों को हर दिन सिर्फ 17 रुपये देते हैं! अगर यह अपमान नहीं तो और क्या है? चुनाव किसानों के मुद्दों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और संस्थाओं पर हमले के मुद्दों पर लड़ा जाएगा।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की बैठक में ईवीएम पर दस्तावेज तैयार किया गया है, जिसे सोमवार को चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा। सरकार को रोजगार के मोर्चे पर फेल बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी 45 साल के उच्च स्तर पर है। राफेल डील के बहाने उन्होंने पीएम मोदी पर एक बार फिर आरोप लगाया कि उन्होंने अनिल अंबानी को डायरेक्ट 30,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया लेकिन किसानों को हर रोज 17 रुपये दिए जाएंगे।
बता दें कि अंतरिम बजट में सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों की आय बढ़ाने के लिए सीधे उनके खाते में 6,000 रुपये सालाना जमा करने का ऐलान किया है यानी हर महीने 500 रुपये। किसानों को इसका लाभ दिसंबर 2018 से मिलेगा।।