सऊद शमीम अंसारी ने प्रयागराज का किया नाम रौशन

मिल्लत टाइम्स,प्रयागराज:प्रयागराज कस्बा मऊआइमा के पुरामियांजी के सऊद शमीम अंसारी ने ca की परीक्षाअच्छे नम्बर से उत्तीर्ण किया , मऊआइमा जो क़ि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है ,इस क़स्बे में ca का एग्जाम उत्तीर्ण करने वाला पहला विद्यार्थी है ,सऊद शमीम ने 214 नम्बर हासिल किया ,इस खबर के सुनते ही मऊआइमा क़स्बे में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी ,और मुबारबादी का सिलसिला जारी है

,मऊआइमा के मशहूर मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना वकील मज़ाहिरी महासचिव जमीयतुल उलमा कुर्ला ने बधाई दी ,उन्होंने कहा यह मऊआइमा वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है,उन्होंने माता पिता को बधाई दी ,और युवाओं से इस कामयाबी से सबक लेने को कहा ,मऊआईमा के मशहूर समाज सेवक उमैर जलाल ने इस अवसर पर सऊद अंसारी को मुबारकबादी दी उन्होंने कहा हमारे क़स्बे के युवाओं को सऊद से सबक लेते हुए शिक्षा के मैदान में आगे आना चाहिए,युवा मुस्लिम धर्म गुरु मुफ़्ती फजलुर्रहमान इलाहाबादी ने इस अवसर पर खुशी प्रकट किया ,उन्होंने कहा सऊद शमीमअंसारी युवाओं के लिए आदर्श हैं ,मुफ़्ती साहब ने कहा मेहनत कभी बेकार नही जाती ,उन्होंने कहा यह पहला अवसर है जब हमारे क़स्बे का कोई युवा ca का एग्जाम में कामयाबी हासिल किया हो ,

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity