जौनपुर:सय्यद उरूज को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया

अजवद क़ासमी,जौनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुरू के दिनों से ही युवाओं पर ज़्यादा ही मेहरबान दिख रहे रहे हैं और शुरू से ही उनकी कोशिशों से लग रहा है कि वो समाजवादी पार्टी में युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ना चाहते हैं।

इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ा है सैयद उरूज का जिन्हें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव बनाया गया है।

आपको बताते चलें की सैयद उरूज उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर शाहगंज के ग्राम सभा अशरफ़पर उसरहटा के निवासी हैं।

सैयद उरूज अपने पैतृक गाँव अशरफपुर उसरहटा से लगातार 2 बार प्रधान रह चुके हैं एवं शाहगंज विधानसभा के क़द्दावर विधायक शैलेन्द्र यादव ललई के चहेते और विश्वसनीय साथियों में से हैं और शैलेन्द्र यादव ललई के प्रतिनिधि भी हैं।

सैयद उरूज क़रीब 17 सालों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं और पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुँचाने में आगे आगे रहते हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रति समर्पण और उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारिक तौर पर पत्र जारी करते हुए सैयद उरूज को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव बनाए जाने की घोषणा की।

ये ख़बर मिलते ही सैयद उरूज के समर्थकों और मित्रों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और बधाई देने वालों का ताँता लग गया।
सैयद उरूज को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का सचिव बनाए जाने पर उनके समर्थकों नें कहा की अखिलेश यादव द्वारा सैयद उरूज को सचिव बनाए जाने का फ़ैसला सराहनीय है जो समाजवादी पार्टी को और मज़बूत करेगा।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity