मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:राजस्थान में किसान कर्जमाफी करने और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने जैसी मांगों को लेकर भाजपा के आठ फरवरी को प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन से पहले कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने हो गए हैं। आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा अगर हमने उन्हें जेल में बंद कर दिया तो बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।
इधर, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उदयपुर की बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने चेतावनी दी कि यदि गहलोत मर्द हैं तो जेल में डालकर दिखाएं, तीन दिन में सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। जोधपुर में हुए एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन भाजपा इस पर राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जेल भरो आंदोलन करने जा रही है, लेकिन अगर हमने उन्हें जेल में बंद कर दिया तो उन्हें बाहर कौन निकालेगा। इसलिए सोच-समझकर सड़कों पर आना। उदयपुर में कटारिया ने कहा कि आंदोलन करते हुए हमने 18 महीने जेल में बिताएं हैं, यदि गहलोत 18 दिन में जेल में रहे हों तो जवाब दें। इधर, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री का इस तरह का बयान गांधीवादी विचारधारा का अपमान है। इतना अहंकार नहीं करना चाहिए।(इनपुट अमर उजाला)