चाईजुर रहमान/मिल्लत टाइम्स, गुवाहाटी:आसाम तथा नर्थ ईस्ट के मुसलमानो की सांविधानिक हक-अधिकार को लेकर आज 28 जनवारी सोमवार को गुवाहाटी मे इण्डियन इउनियन मुस्लिम लीग द्वारा नर्थ ईस्ट के कोई सारे संगठन के साथ एक बैठक हुई। आसाम समेत पुरे नर्थ ईस्ट के युवाओ के उपस्थिति मे हुए इस बैठक मे मुसलमानो की शैक्षिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक हाल-अवस्था को लेकर सलाह मशविरा किया गया। खासकर नर्थ ईस्ट के मुसलमानो की डि वोटर, नागरिकता की समस्या राजनीतिक तरीके से जल्द से जल्द समाधान करना और नागरिकता संशोधित बिल 2016 को बातिल करने की मांग किया गया।
इण्डियन इउनियन मुस्लिम युथ लीग के राष्ट्रीय सभापति सबीर एस गफ्फार ने इस बैठक मे शिरकत की। उन्होंने कहा कि देश की एकता, शान्ति, मजहबी भाईचारे के दुश्मन है बीजेपी । सबीर एस गफ्फार ने नागरिकता संशोधित बिल 2016 को बातिल करने की मांग उठाई। बैठक के दौरान नर्थ ईस्ट के अनेक संगठनो को लेकर एक नर्थ ईस्ट युथ एलायंस गठन करने पर पहल किया गया। साथ ही एडवोकेट रेजाउल करिम की सभापतित्व मे इण्डियन इउनियन मुस्लिम युथ लीग आसाम के तदर्थ कमेटी गठन किया गया। बैठक मे मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन आसाम के सभापति तौसिफ हुसैन रेजा, उप सभापति एडवोकेट जियाउल हक, इण्डियन इउनियन मुस्लिम लीग, आसाम प्रदेश के सभापति आब्दुल लाहेल बाकी समेत बहुत सारे नेता मौजूद थे ।