मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:भारत को ये मैच जीतने के लिए 244 रनों की चुनौती मिली थी, जिसे रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी के चलते भारत ने 43 ओवरों में तीन विकेट पर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया.
इस जीत के साथ ही भारत ने पांच वनडे मैचों की सिरीज़ में 3-0 की निर्णायक बढ़त ले ली है. न्यूज़ीलैंड के मैदान पर भारत ने दस साल के बाद कोई सिरीज़ पर कब्ज़ा जमाया है.
रोहित शर्मा ने 62 और विराट कोहली ने 60 रनों की पारी खेली. अंबाति रायडू ने नाबाद 40 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रनों का योगदान दिया.
भारत की ओर से इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले मोहम्मद शमी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. शमी ने नौ ओवरों में 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए
इससे पहले न्यूज़ीलैंड की टीम 243 रनों पर सिमट गई थी. न्यूज़ीलैंड की शुरुआत ख़ासी अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर तक उसके दो विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए रॉस टेलर क्रीज़ पर जम गए और उन्होंने 93 रन बनाए.
46वें ओवर में मोहम्मद शमी ने उन्हें दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया और वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए.
उनके बाद टॉम लैथम ने सबसे अधिक 51 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे कसी हुई गेंदबाज़ी मोहम्मद शमी ने की उन्होंने तीन विकेट लिए.
वहीं प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने ग़ज़ब का प्रदर्शन किया. उन्होंने दो विकेट लेने के अलावा शानदार फ़ील्डिंग की. उन्होंने चहल की गेंद पर न्यूज़ीलैंड के कप्तान के.एस. विलियम्सन (28 रन) का शानदार कैच लिया.
युज़वेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए.
विवादित टिप्पणी करने पर बैन किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम में वापसी कर ली है. उन्होंने इस मैच में 10 ओवरों में गेंदबाज़ी करके 45 रन देकर दो विकेट झटके.
इस सिरीज़ में जीत हासिल करने के साथ बीते एक साल के अंदर भारत ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड- तीन विदेशी वनडे सिरीज़ में जीत हासिल करने का करिश्मा दिखाया है.