अखिल भारतीय दलित मुस्लिम अधिकार मोर्चा का हुआ गठन

अजय कुमार पांडे/मोहम्मद जावेद रब्बानी,नई दिल्ली:दीनदयाल उपाध्याय पर प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र के द्वितीय तल पर सभागार में आज अखिल भारतीय दलित मुस्लिम अधिकार मंच संगठन का गठन किया गया ! संगठन की अध्यक्षता बिहार में कई महत्वपूर्ण पदों पर विराजमान रह चुके सेवानिवृत्त आईएएस पंचम लाल जी ने किया ! संचालित कार्यक्रम के दौरान बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री रह चुके सोमायले नबी एवं हज कमेटी के चेयरमैन रह चुके अब्दुल समी सलमानी ने संयुक्त रूप से सभागार में संबोधित करते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग, मुसलमान, हरिजनों पर ही क्यों हो रहा है?

देश के अंदर भेदभाव खत्म करना मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए ! हम लोगों को गांधी जी की धरोहर को बचाने की आवश्यकता है ! चाहे हिंदुओं का धर्म ग्रंथों या मुस्लिमों का सभी ग्रंथों में एक ही उपदेश दिया है कि ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सुमति दे भगवान ! गांधी जी को तो लोगों ने इसलिए ही मारा था ना की देश के अंदर सभी धर्मों को एक साथ रहने का मंत्र दिया ! आज भाजपा के लोग नारा देते हैं कि मुस्लिम पाकिस्तान जाए, नहीं चलेगा !
प्रधानमंत्री मोदी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि कहते हैं 70 साल के अंदर कुछ भी नहीं हुआ ! अपनी कार्यकाल की उपलब्धि क्यों नहीं बताते ? जब देश के अंदर कुछ नहीं हुआ तो मोदी जी कहां से आ गए ? सर्वप्रथम देश को बचाने की आवश्यकता है ! देशवासियों को भी समझ लेना चाहिए कि भाजपा जनता की पार्टी नहीं बल्कि जुमले की पार्टी है ! जो संगठन जमीन से ऊपर उठकर चलती है ज्यादा दिन तक नहीं टिकती ! वैसी पार्टी मुल्क की सेवा नहीं करती ! आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्र, सभी 7 लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्येक जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए जिला स्तरीय संगठन बनाया गया ! संगठन के बनाए गए सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बेहतर तरीके से काम किया जाए !

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity