मदरसा इस्लामिया तालीमुल क़ुरान नबी करीम में बड़े धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न

आमिर जफर/मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली नबी करीम की मशहूर शिक्षण संस्थान जामिया इस्लामिया तालीमुल क़ुरान में बड़े धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया गया झंडोतोलन प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल सुबहान साहब कासमी और मदरसा के सेक्रेटरी जनाब हाजी मोहम्मद ओज़ैर साहब ने किया, मदरसा के दो होनहार छात्र मोहम्मद तबरेज़ और फ़ैयाज़ अहमद ने राष्ट्रीय गीत ” सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ” गाकर राष्ट्र से प्रेम का अभिव्यक्ति किया।

उसके बाद जामिया के प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल सुब्हान साहब क़ासमी का गणतंत्र दिवस के हवाले से कुछ ऐतिहासिक भाषण हुआ, उन्होंने कहा कि अपने मुल्क और अपने वतन -ए- अज़िज़ से मोहब्बत करना हमारे ईमान का भाग है, अपने मुल्क की हिफाज़त व सलामती और आज़ादी के ख़ातिर पहले भी जानें निछावर की हैं और ज़रूरत पड़ी तो अब भी हम तैयार हैं। यह मुल्क हमारा है, हम सब का है। वतन -ए-अज़ीज़ की आज़ादी के लिए हमारे अकाबिर ने बड़ी बड़ी कुर्बानियां दी हैं, जो इतिहास के सुनहरे पन्नों में महफूज़ हैं। इस मौक़े पर हम देश के हर नागरिक को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और मुबारकबाद देते हैं, और अल्लाह तआला से अपने वतन अज़ीज़ में अमन व शांति और खुशहाली व सलामती के साथ-साथ मुल्क में जम्हूरियत की अस्तित्व और इसके तहफ़्फ़ुज़ के लिए दुआ की कामना करते हैं।

इस यादगार मौक़े पर जामिया के शिक्षक मुफ़्ती मोहम्मद अली क़ासमी, मौलाना ज़फ़र सिद्दीक़ी क़ासमी, मौलाना अबू नसर क़ासमी, मौलाना अली अकबर क़ासमी, क़ारी क़यामुद्दीन, मौलाना गुलाम रब्बानी के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें जामिया के प्रिंसिपल जनाब मौलाना अब्दुल सुब्हान साहब क़ासमी, सदर मदरसा जनाब भाई मोहम्मद शब्बीर साहब, जनाब भाई अब्दुल जब्बार साहब, मदरसा के सेक्रेटरी जनाब हाजी मोहम्मद ओज़ैर साहब, मोहम्मद फ़िरोज़ साहब और नबी करीम क्षेत्र के काउंसलर जनाब महेश सीनंदी (तोताराम) आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। सभी ने प्रोग्राम की जमकर तारीफ़ की और दिल से सराहा।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity