मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मान का ऐलान कर दिया गया है. इस बार चार लोगों को पद्म विभूषण, 14 को पद्म भूषण और 94 को पद्म श्री दिया जाएगा. लोक कलाकार तीजन बाई, जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुलेह, एलएंडटी के अध्यक्ष एएम नाईक और बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे को पद्म विभूषण सम्मान दिया जाएगा. वहीं दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैयर, पूर्व कैग वीके शुंगलू, पूर्व मंत्री करिया मुंडा, अकाली नेता एसएस ढींढसा को पदम भूषण दिया जाएगा. गौतम गंभीर, शरत कमल और बजरंग पूनिया को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.
इनके अलावा दिवंगत अभिनेता कादर खान, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, अभिनेता मनोज वाजपेयी, कॉरियोग्राफर और निर्देशक प्रभुदेवा, गायक शंकर महादेवन, मशहूर वकील हरविंदर सिंह फूल्का, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी पद्म श्री दिया जाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मार्च-अप्रैल में पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे.(इनपुट न्यूज १८)