मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:योग गुरु बाबा रामदेव ने ने कहा कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे हैं उनसे मतदान का अधिकार छीन लेना चाहिए। इन्हें चुनाव में हिस्सा लेने और सरकारी स्कूल-अस्पताल का इस्तेमाल करने की अनुमति भी नहीं होनी चाहिए। सरकारी योजनाओं का लाभ और सरकारी नौकरी भी नहीं देनी चाहिए। इससे देश की बढ़ती आबादी अपने आप रुक जाएगी।
फिलहाल मैंने जीवन से राजनीति को डिलीट कर दिया
रामदेव ने कहा कि इस समय राजनीतिक असहिष्णुता चरम पर है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मैंने जीवन से राजनीति को डिलीट कर रखा है। इस समय देश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लोग गरिमा भूल चुके हैं। एक-दूसरे पर किसी भी तरह की छींटाकशी कर रहे हैं। रामदेव ने कहा- हार-जीत किसी की भी हो, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव जबरदस्त होगा। दोनों तरफ धुरंधर मैदान में हैं।
राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जितनी तेज आवाज उठाई जा रही है सरकार को भी उतनी ही तेजी से काम करना चाहिए। भगवान हनुमान की जाति को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि शास्त्रों में हनुमान की जाति का उल्लेख नहीं है। लेकिन गुणों के आधार पर देखें तो वह ब्राह्मण हैं। वेदों के जानकार हैं। योद्धा हैं इसलिए क्षत्रिय हैं।