“यंग इंडिया अधिकार मार्च”को लेकर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी हैदराबाद यूनिट की तैयारी जोरों पर।

सबनवाज अहमद,मिल्लत टाइम्स,हैदराबाद:मानु हैदराबाद यूनिट ने “यंग इंडिया अधिकार मार्च” को लेकर तैयारी तेज कर दी है आज मानु यूनिट ने मीटिंग बुला कर 7 फरवरी को होने वाले मार्च के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया।

आपको बता दू , मोदी के तानशाही रवैये के खिलाफ सात फरवरी के दिन लाल किला से पार्लियामेंट स्ट्रीट तक मार्च निकाला जयेगा, इसमे 70 से अधिक यूनिवर्सिटी के छात्र संघ और एबीभीपी को छोड़ कर देश के तमाम संगठन हिस्सा ले रहे है।

हैदराबाद यूनिट को लीड कर रहे बाबा जान ने बताया कि हम अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे है और इस संघी सरकार के खिलाफ पूरे देश के छात्र को एक प्लेट फॉर्म पर ला रहे है। जिससे आगे की लड़ाई मजबूती से लड़ा जाय।

एक्टिविस्ट सेराज ने मीटिंग के दौरान कहा कि 7 फरवरी के दिन हमारी 5 बड़ी मांगो को लेकर पूरे देश का छात्र इस तानशाही सरकार के ख़िलाफ़ एक जूट हो रहे है,
हमारी सबसे बड़ी मांग है रोजगार के अवसर पैदा किया जाय और 24 लाख वेकेंट सीट को जल्द ही भरा जाय।

मानु छात्र संघ उपाध्यक्ष मुस्ताफिज़ शरीक ने तमाम छात्रों से अपील किया है , 7 फरवरी के दिन ज्यादा से ज्यादा तादाद में दिल्ली पोहच कर इस मार्च को कामयाब करे।

इस मीटिंग में मानु यूनिट के तरफ से मुख्य रूप से एक्टिविस्ट सबनवाज अहमद, ऐक्टिविस्ट सेराज , पीएचडी स्कॉलर फैज़ान, मानु यूनियन के भूत पूर्व सचिव अम्मार आजम, अल्तमश, सईदा आलम , रूमाना, रजिया,मुबासिर आदि मौजूद थे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity