मिल्लत टाइम्स,पटना:आरएलएसपी अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा कि मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी खराब है. स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी ने 1953 में गरीब पिछड़ों के लिए आयोग बनाने की मांग की थी, लेकिन 65 साल बाद भी उनका सपना पूरा नहीं हुआ. दूसरी तरफ 3 दिन में गरीब सवर्णों को आरक्षण दे दिया गया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण की मांग की थी, तो उनकी आलोचना की जाती थी. कुशवाहा ने कहा कि जिनकी जितनी संख्या है, उतनी हिस्सेदारी मिले. ऐसा होने से देश में आरक्षण की समस्या खत्म हो जाएगी.
उन्होंने बीजेपी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘वो कहते हैं कि जो उन्हें वोट नही देंगे तो उन्हें पाकिस्तान भेज देंगे, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा कहता है कि सब मिलकर ऐसे लोगो को रेगिस्तान भेज देंगे’.
नीतीश कुमार देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज बताते हुए कुशवाहा ने कहा कि वह पहले कहते थे नरेंद्र मोदी को बिहार में नहीं आने देंगे. संघ मुक्त भारत बनाएंगे, लेकिन अब नीतीश कुमार फिर से उन्हीं के गोद में बैठ गए. नीतीश और बीजेपी झांसा देकर वोट लेने में माहिर है. मुसलमानों को अब झांसे में नहीं आना है. उन्होंने मुसलमानों से संकल्प लेने का आग्रह करते हुए कहा कि पटना से लेकर दिल्ली तक डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकना है.(इनपुट- नीलकमल)