सबनवाज अहमद/मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:कार्यक्रम में एंकर ने जब उनसे मोदी सरकार की तीन बड़े कामों के बारे में पूछा तो वह एक भी नहीं बता पाए। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में मोदी सरकार ने विकास का काम किया है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और उनके तमाम मंत्री पांच साल के दौरान हुए कामों का जमकर बखान कर रहे हैं। पिछले दिनों ही दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में मोदी सरकार की उलब्धियों को गिनाया गया। लेकिन, बीजेपी के राज्यसभा सासंद सीपी ठाकुर एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में मोदी सरकार की तीन बड़ी उपलब्थियां नहीं बता सके।
एबीपी न्यूज के ‘शिखर सम्मेलन बिहार’ कार्यक्रम में सीपी ठाकुर शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में एंकर ने जब उनसे मोदी सरकार की तीन बड़े कामों के बारे में पूछा तो वह एक भी नहीं बता पाए। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में मोदी सरकार ने विकास का काम किया है। हालांकि, एंकर ने दोबारा उनसे दोबारा तीन उपलब्धियों को बताने के लिए कहा, लेकिन ठाकुर अपनी पुरानी बात ही दोहराते रहे।
कार्यक्रम में सीपी ठाकुर के अलावा आरजेडी के पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान रघुवंश ने मोदी सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा किया और नोटबंदी का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमले किए। उन्होंने अगड़ी जातियों में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले की भी आलोचना की। रघुवंश ने कहा कि केंद्र सरकार अगर 8 लाख रुपये प्रति वर्ष आय वाले व्यक्ति को गरीब मानती है तो फिर इतनी ही रकम पर टैक्स में भी छूट मुहैया कराए। वहीं, बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर ने भी माना कि 10 फीसदी आरक्षण के लिए 8 लाख रुपये सलाना का आर्थिक मानक कुछ ज्यादा है इसे कम होना चाहिए।
सीपी ठाकुर ने इससे पहले अक्टूबर, 2018 में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने उस दौरान बिहार में सवर्णों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया था और अपनी ही पार्टी के सहयोग से चलने वाली बिहार सरकार को आरोपी ठहराया था। सीपी ठाकुर ने गया के गांधी मैदान में इसके लिए धरना भी दिया था।