नागरिकता संशोधित बिल को बातिल करो,मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन। आसाम मे शिक्षा को लेकर “नई दिशा नया रास्ता” का मुहिम। स्टुडेंट किट वितरण, ई आहमेद फेलोशिप का किया नामांकन।
चाईजुर रहमान/मिल्लत टाइम्स,असम:नागरिकता संशोधित बिल 2016 के बिरुद्ध आसाम समेत पुरे नर्थ ईस्ट मे प्रतिवाद की लहर है। देश की जनता को विभाजित कर हिन्दु-मुस्लिम मे बांटने मे तुले यह बिल लोकसभा मे पारित होने के बाद अब पुरे देश मे भी इसका बिरोध प्रदर्शन हो रहे है। मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन ने भी इस बिल का घोर बिरोध जताया है। आसाम दौरे पर आए मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन के राष्ट्रीय सभापति टि पि आश्रभ आली ने इस बिल का घोर बिरोध करते हुए कहा कि केंद्र के बीजेपी नेत्रीत्व सरकार देश की जनता को जाति-धर्म के नाम पर विभाजित करके अपना वोट बैंक जुटाने मे लगे है। बिल को बातिल करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न जाति-धर्म के लोग रहने वाले भारत की विरासत के खिलाफ है नागरिकता संशोधित बिल
। वही तीन तालाक के उपर अपनी राय जाहिर करते हुए आश्रभ आली ने कहा कि बीजेपी सरकार मुसलमानो की शरीयत के उपर हाथ डालकर तीन तालाक के उपर कानून लागू करके पलितिकेल गैम खेल रहे है। भारत मे रहनेवाले हर लोगो को अपना अपना धर्म का पालन करने की सांविधानिक अधिकार है। मुसलमानो की इस अधिकार के उपर बीजेपी सरकार जोर जबरदस्ती करने मे लगे है। देश की जनता इसको नही मानेंगे। हम इसका बिरोध करते है। गौरतलब है कि मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन ने पुरे भारत मे शिक्षा को लेकर एक मुहिम चलाया है। “नई दिशा नया रास्ता” के नाम पे चलाया जा रहे इस मुहिम अब आसाम मे भी चालु किया गया।
आसाम के बारपेटा जिला के सत्रकनारा मे शनिवार 12 जनवरी को मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन के राष्ट्रीय सभापति टि पि आश्रभ आली ने उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान सौ से अधिक प्राइमरी स्टुडेंट को स्कुल किट वितरण किया गया और सौ से अधिक कलेज स्टुडेंट को ई आहमेद फेलोशिप के लिए नामांकन किया गया। कार्यक्रम मे मुस्लिम स्टुडेंट फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्पादक ई समीर, नर्थ जोन के सम्पादक चुहाईल कान्नारि, आसाम के सभापति तौसिफ हुसैन रेजा, उप सभापति जियाउल हक, जाकिर आख्तार परवेज, इण्डियन इउनियन मुस्लिम लीग, आसाम के सभापति आबु लाहेल बाकी समेत कई सारे नेता मौजूद थे।