मिल्लत टाइम्स:शायद अभी तक आपने ऐसा केस नहीं देखा होगा के किसी लड़की द्वारा प्रपोजल ठुकराने पर किसी लड़का ने उस पर केस कर दिया हो आइए हम बताते हैं आपको जी हां ऐसी ही अजीबोगरीब कहानी नागपुर की
जब नागपुर में कॉलेज स्टूडेंट की यह शिकायत सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए
यूं तो पुलिस थाने में कई अजीबो गरीब मामले दर्ज होते हैं लेकिन नागपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस वालों के भी होश उड़ा दिए दरअसल एक कॉलेज स्टूडेंट ने लड़की पर दिल चुराने का आरोप लगाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है
उसने कहा कि जिस लड़की से वह प्यार करता है उसने उसका दिल चुरा लिया है लेकिन लड़की उसकी तरफ देखती भी नहीं है इसलिए उसका चुराया हुआ दिल आप उससे वापस ला कर दीजिए