कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने शुक्रवार को कहा कि अगर केंद्र ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक वापस नहीं लिया तो वे निषेधाज्ञा तोड़ कर गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन पर पाबंदी लगा कर राज्य की भाजपा सरकार लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने का प्रयास कर रही है।
गोगोई ने सर्बानंद सोनोवाल सरकार पर तानाशाही तरीके से राज्य चलाने का भी आरोप लगाया। गोगोई ने कहा कि उक्त विधेयक के विरोध में वे जेल जाने को तैयार हैं। ध्यान रहे कि इस मुद्दे पर बीते तीन-चार दिनों से होने वाले प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी पुलिस ने राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में धारा 144 लागू कर तमाम रैलियों, प्रदर्शनों व नारेबाजी पर पाबंदी लगा दी है।