फजलुल मोबीन,मोतिहारी:जिले के चकिया थाना क्षेत्र के बनरझुला चौक मोड़ एनएच 28 पर दिल्ली से सुपौल जा रही जय माता दी थ्रीजी ट्रैवल्स बस संख्या यूपी 51 ए टी 6574 अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना के बाद चारों तरफ चीखपुकार मच गई। घटना गुरुवार की दोपहर 1 बजे की बताई जाती है। बस में फसे यात्रियों को स्थानीय लोगों ने बस के आगे का शीशा तोड़कर निकाला।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल यात्रियों को स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुचाया गया।घटना के समय बस मे करीब 35 लोग सवार थे। घटना के बारे में बस के उपचालक निर्मली निवासी शिव कुमार मंडल ने बताया की बस बनरझूला मोड के समीप बाएं से आ रही थी कि अचानक एक ट्रक कट करके बाएं साइड में आ गया जिसके कारण चालक का संतुलन बिगड गया और बस पलट गई। घटना मे महिला बच्चे समेत करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये।
जिसमे तीन की हालत गंभीर बताई जाती है। घायलों मे निर्मली निवासी उपचालक शिवकुमार मंडल , झाझापट्टी थाना खुटौना जिला मधुबनी निवासी सुधीर यादव , नेपाल निवासी प्रिंस राय, मधुबनी निवासी मिथिलेश कुमार , नेपाल निवासी सुमेन्द्रा देवी, पिपरास मधुबनी निवासी परमेश्वर कुमार सहित अन्य शामिल हैं। चकिया रेफरल अस्पताल चिकित्सक आर एन मल्लिक ने बताया की घटना मे एक महिला सहित तीन लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद सूचना पर पहूंचे चकिया डीएसपी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना मे किसी की मौत नही हुई है। सभी घायलो का ईलाज पुरी देखरेख मे कराया जा रहा है।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में ले लिया।