फजलुल मोबीन,पुर्वी चम्पारण:जिले के पहाडपुर थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत के खैरवा कोठी और लौकाहा बलुआ टोला गांव में बुधवार की रात दस बजे के करीब पंद्रह-बीस की संख्या मे आये हथियारबंद अपराधियों ने छह घरों में जमकर लूटपाट की, अपराधी लाखों रुपये के सामान लेकर चलते बने, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पहाड़पुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक, पहाड़पुर थाना क्षेत्र के खैरवा कोठी और बलुआ टोला गांव में बुधवार की रात पन्द्रह-बीस हथियारबंद अपराधियों ने गाँव मे सबसे पहले खैरवा कोठी गाँव को निशाना बनाया तथा दहशत फैलाने के लिये बमबारी करना शुरु कर दिया और जबरन घरो मे घूसने लगे जिसको देख डर के मारे सभी ग्रामीण अपना-अपना घर छोड़ भाग सरेह के ओर भाग गये,
अपराधीयो ने लालजी धांगड़,सत्यानरायण धांगड़,अम्बिका धांगड़, एवं मदन धांगड़ के घर से लाखो का समान लूट लिया उसके बाद वही सटे हुये गाँव लौकाहा बलुआ टोला मे धर्मेन्द्र प्रसाद, मोतिलाल प्रसाद के घर को निशाना बनाया और उनके दरवाजे पर जहाँ गृह स्वामी मोतिलाल प्रसाद एक अपराधी को दबोच लिये उसके बाद धर्मेन्द्र प्रसाद भी अपराधीयो पर रड लेकर लूट पड़े उसके बाद अपराधीयो ने धर्मेन्द्र प्रसाद के उपर बम फेक दिया जिससे वह घायल हो गये,
वही मोतिलाल प्रसाद के जांग मे चाकू घोप कर भागने लगे, घटना के बाद से पूरे गाँव मे दहशत का माहौल है। वर्षो बाद हुये डकैती की घटना से लोग काफी भयभीत है। घटना की सूचना पर अरेराज एसडीपीओ अजय कुमार मिश्र इंसपेक्टर राणा रणविजय सिंह स्थानीय थानाध्यक्ष सी बी शुक्ला दल बल के साथ पहुंचकर तत्काल कारवाई करते हुये तीन लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने लगे। समाचार लिखे जाने तक तीनो से पूछताछ जारी था ।हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया है की यह तीनो इस घटना मे संलिप्त थे ।
घटना स्थल पर पहुंचकर पीडी़त परिवार से मिल एस.पी.उपेन्द्र कुमार शर्मा ने घटना का जायजा लिया ।सभी पीडी़तो के घर में जाकर घटने के संबंधं में पुछ ताछ किया।साथ ही एसपी शर्मा ने बताया की जल्द ही इस लूट कान्ड का उदभेदन कर लिया जायेगा और अपराधी पुलिस के गिरफ्त मे होंगे।