मिल्लत टाइम्स,बुलंदशहर:यहां के स्याना इलाके में 3 दिसंबर 2018 को भड़की हिंसा के मामले में भाजपा युवा मोर्चा के स्याना नगर अध्यक्ष शिखर अग्रवाल को बुधवार देर रात हापुड़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, शिखर हिंसा का मुख्य आरोपी है। वह घटना के बाद से फरार था। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी उससे पूछताछ कर रही है।
वीडियो किया था जारी
पिछले दिनों शिखर का एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें उसने कहा था कि पुलिस और मीडिया ने घटना को तोड़-मरोड़कर पेश किया। उसने खुद को दक्षिणपंथी बताते हुए कहा था कि ऐसी पार्टी जो देश में गाय, गंगा और गायत्री को स्थापित करना चाहती हैं, उसे सपोर्ट करता हूं। हालांकि, पुलिस की तरफ से इस वीडियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई।
गोकशी के बाद भड़की थी हिंसा
3 दिसंबर को स्याना के चिंगरावठी गांव में गोकशी की आशंका को लेकर हिंसा भड़क गई थी। इसमें स्याना के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और एक युवक सुमित की मौत हो हुई थी। इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी प्रशांत नट, कलुआ, जीतू फौजी समेत 35 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।